कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी आगरा में होने वाली किसान रैली को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि क्या मोदी आलू किसानों की पीड़ा के बारे में बात करेंगे?
इससे पहले राहुल गांधी ने जयपुर में आयोजित किसान रैली से भी मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद दो दिन के अंदर कर्जमाफी की, जबकि पीएम मोदी चार साल में भी किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर उनकी आगरा रैली को लेकर तंज कसा है. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “उत्तर प्रदेश के आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है. आगरा के किसान प्रदीप शर्माजी को 6 महीने की मेहनत से उगाए 19,000 किलो आलू बेचकर सिर्फ 490 रुपये मिले. मोदीजी आज आगरा जा रहे हैं. क्या आपको लगता है कि मोदीजी प्रदीप शर्मा जैसे आलू किसानों की पीड़ा के बारे में बात करेंगे? या आज भी मौसम वही रहेगा...जुमले, तेरे जुमले, झूठे तेरे जुमले.”
जयपुर किसान रैली में क्या बोले राहुल गांधी?
- जनता मालिक है, हम आपके लिए काम करने के लिए (सत्ता में) आए हैं
- हिंदुस्तान के किसान को अपना भविष्य साफ साफ नजर नहीं आ रहा
- 2019 में केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार आई तो देश भर के किसानों का कर्ज माफ कर दिखाएंगे
- सिर्फ कर्जमाफी से किसान की समस्या नहीं सुलझेगी, नयी सोच की जरूरत, नयी हरित क्रांति की जरूरत है
- राजस्थान के हर कोने में फूड प्रोसेसिंग इकाइयां लगेंगी, मेगा फूड पार्क बनेंगे
- इन विधानसभा चुनावों ने प्रधानमंत्री को किसान की शक्ति दिखाई
- बैकफुट पर रहकर ही नहीं खेलता रहे देश का किसान, आगे बढ़कर फ्रंटफुट पर खेले
- हम फ्रंटफुट से खेलेंगे और छक्के मारकर दिखाएंगे
- किसानों को कर्जमाफी पर राहुल ने कहा, जो काम प्रधानमंत्री मोदी साढ़े चार साल में नहीं कर पाए, हमने दो दिन में कर दिखाया
- देश के युवाओं को फ्रंटफुट पर आकर छक्के मारने होंगे ... राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें आपके साथ खड़ीं हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)