ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का PM मोदी पर ताना- ‘नरेंद्र भाई, गले लगाना काम नहीं आया’ 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी हाफिज सईद की रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम को नरेंद्र भाई लिखते हुए कहा, "नरेंद्रभाई, बात नहीं बनी. आतंकी मास्टरमाइंड आजाद है. ट्रंप ने पाकिस्तान सेना को लश्कर फंडिंग में क्लीनचिट दे दी है. गले लगाने की डिप्लोमेसी फेल हो गई है. जल्दी और गले लगाने की जरूरत है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, शुक्रवार को मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया था. यही नहीं, आतंकी संगठन लश्कर से पाक सेना को फंडिंग मामले में भी अमेरिका ने क्लीन चिट दे दी है. इन मुद्दों पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के गले मिलने को ‘Hugplomacy’ कहते हुए लिखा कि इतना गले मिलना भी काम नहीं आया, अब और ज्यादा गले मिलने की जरूरत है.

हाफिज सईद की रिहाई के बाद भारत ने इसका विरोध किया है. वहीं, अमेरिका ने भी पाकिस्तान से कहा था कि वो हाफिज को फिर से गिरफ्तार करे.

इससे पहले पाकिस्तान की एक कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद की नजरबंदी खत्म करने के आदेश दिए थे. रिहा होने के बाद हाफिज ने कहा था कि उसे अमेरिका के दवाब में नजरबंद किया गया था.

यही नहीं, रिहा होते ही उसने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला. अपनी रिहाई का जश्न हाफिज ने केक काटकर मनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×