ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने रीलॉन्च किया नेशनल हेराल्ड 

नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर को कांग्रेस ने एक बार फिर से लॉन्च किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर को कांग्रेस ने एक बार फिर से लॉन्च किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में बेंगलुरू में इसका स्मारक एडिशन लॉन्च किया गया. यह अखबार दिल्ली से साप्ताहिक प्रकाशित किया जाएगा. अखबार का प्रिंट संस्करण 9 सितंबर, 19 38 में शुरू किया गया था, उस समय के संपादक पंडित जवाहरलाल नेहरू थे, लेकिन बाद में वित्तीय बाधाओं के कारण इसे 2008 में बंद कर दिया गया था.

हेराल्ड दिल्ली और लखनऊ से प्रकाशित होने वाला अंग्रेजी समाचार-पत्र था. आजादी की लड़ाई में इस अखबार ने अहम भूमिका अदा की. प्रधानमंत्री बनने तक नेहरू नेशनल हेराल्ड बोर्ड के चेयरमैन रहे. आजादी के बाद भी नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का मुखपत्र बना रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि आज युवा मोदी से उनके वादे को लेकर जवाब पूछ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच सालों में भारत को बेरोजगारी का उच्चतम स्तर दिया है. 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मीडिया की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में जो लोग सच के साथ हैं उन्हें दबाया जा रहा है. राहुल ने कहा कि दलितों को मारा जा रहा है और अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नेशनल हेराल्ड निर्भीक होकर सच लिखेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×