ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना, GDP और चीन मामले का जिक्र कर राहुल बोले- झूठ फैला रही BJP

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने 19 जुलाई को ट्वीट कर कहा है-

बीजेपी झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है:

  1. COVID-19 टेस्ट पर बाधाएं लगाईं और मृतकों की संख्या गलत बताई.
  2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की.
  3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया.

इसके आगे राहुल ने कहा है, ''ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.''

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे पर दिए एक बयान का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि सरकार के ‘कायरतापूर्ण कदमों’ की भारत भारी कीमत चुकाने जा रहा है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘चीन ने हमारी जमीन ले ली और भारत सरकार चेंबरलिन (पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री) की तरह व्यवहार कर रही है. इससे चीन का हौसला और बढ़ेगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×