ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी की PM मोदी से अपील-रेप के मामलों का तेजी से निपटारा हो

राहुल गांधी ने कहा कि साल 2016 में नाबालिगों से बलात्कार के कम से कम 19,675 मामले सामने आए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कठुआ और उन्नाव रेप मामलों को लेकर पैदा हुए जन आक्रोश के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से जल्द से जल्द केस का निपटारा कराए जाने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम देश की बेटियों को इंसाफ दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने को लेकर गंभीर हैं, तो नाबालिग से बलात्कार के मामलों की तेजी से सुनवाई करायी जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने बताया कि साल 2016 में नाबालिगों से बलात्कार के कम से कम 19,675 मामले सामने आए.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर #SpeakUp के साथ ट्वीट किया, ‘‘साल 2016 में मासूम बच्चों से बलात्कार के 19,675 मामले रिपोर्ट किए गए. ये शर्मनाक है. अगर प्रधानमंत्री बेटियों को वाकई इंसाफ दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने को लेकर गंभीर हैं, तो उन्हें ऐसे मामलों की तेजी से सुनवाई करानी चाहिए.''

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि कठुआ और उन्नाव की घटनाओं में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और देश की बेटियों को इंसाफ मिलेगा. राहुल की ये टिप्‍पणी पीएम के इसी बयान के बाद आई है.

इन दोनों घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था ,‘‘ऐसे अपराध सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देते हैं और एक समाज और एक देश के रूप में हम सब इसके लिए शर्मसार हैं.''

पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा:

मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. न्याय होगा और पूरा होगा. हमारी बेटियों को इंसाफ मिलेगा. हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा.

बता दें, कठुआ में आठ साल की बच्ची से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी, जबकि उन्नाव में 17 साल की पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- बलात्कारियों को फांसी के लिए जल्लाद बनने को तैयार आनंद महिंद्रा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×