ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलात्कारियों को फांसी के लिए जल्लाद बनने को तैयार आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा का साथ देने को तैयार बहुत से लोग

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उद्योगपति आनंद महिंद्रा नाबालिग लड़कियों के बलात्कारियों और हत्यारों को मौत देने के लिए जल्लाद बनने को भी तैयार हैं.

लेकिन ऐसी पेशकश करने वाले वो अकेले नहीं हैं. बहुत से लोगों ने लड़कियों पर हो रहे इस अपराधों के लिए गुस्से का इजहार इसी तरह से किया है.

ये भी पढ़ें- अंधकार भरा दौर है प्रधानमंत्री जी, 49 ब्यूरोक्रेट की चिट्ठी

आनंद महिंद्रा में ट्वीट किया ...

शायद ही कोई भी जल्लाद का काम करना चाहेगा लेकिन बर्बर बलात्कारियों और बच्चियों को हत्यारों को मौत की सजा के लिए मैं स्वेच्छा से जल्लाद बनने को तैयार हूं. मैं शांत रहने की बहुत कोशिश करता हूं, लेकिन ये जो हमारे देश में हो रहा है उससे मेरा खून खौल उठता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद महिंद्रा ने रविवार को बेहद सख्त और कड़े शब्दों वाले ट्वीट में कठुआ और उन्नाव जैसी घटनाओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया. खास तौर पर पिछले 10 दिनों में इस तरह की घटनाओं में बहुत ज्यादा उछाल आया है.

महिंद्रा ने सूरत में 11 साल की लड़की के कथित रेप और फिर हत्या मामले में गुस्सा जताया. पुलिस के मुताबिक लड़की के शरीर पर चोट के 86 निशान हैं.

महिंद्रा की तरह कई महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और हेमामालिनी ने भी 12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार के लिए फांसी की सजा की वकालत की है. इसके अलावा देश में बड़े पैमाने पर बच्चों का रेप करने वालों को मौत की सजा देने की मांग उठने लगी है.

ये भी पढ़ें- रेप के मामले में भारत बदतर, आंकड़े दे रहे गवाही

आनंद महिंद्रा के जल्लाद बनने के प्रस्ताव पर बहुत से लोगों ने उनका खुलकर समर्थन किया है. खासतौर पर सोशल मीडिया में उनकी पेशकश पर बहुत से लोगों ने स्वैच्छा से इस काम में हाथ बंटाने की पेशकश कर डाली है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर आप को कभी ऐसा मौका मिलता है तो मुझे आपका हाथ बंटाने में बहुत खुशी होगी.

एक और यूजर ने कहा कि रेप रोकने के लिए भारत में खाड़ी देशों जैसे सख्त कनून की जरूरत है

सामाजिक मुद्दों पर बोलने वाले पुष्पेश पंत ने भी महिंद्रा के ट्वीट पर लिखा की ‘कानून अपना काम करेगा’ जैसी बातों से अब लोगों का गुस्सा शांत नहीं किया जा सकता. ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी. लोगों को आनंद महिंद्रा के साथ आना चाहिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×