ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण गांधी कांग्रेस में आएंगे? राहुल गांधी ने खत्म किया सस्पेंस

Rahul Gandhi ने कहा-"रिश्ते अलग होते हैं लेकिन मेरा मानना है कि विचारधारा की लड़ाई चल रही है"

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पंजाब पहुंच चुकी है. यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस परिवार को जोड़ने और वरुण गांधी से मिलकर चलने के सवाल पर राहुल गांधी ने कई अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि वो (वरुण गांधी) बीजेपी मे हैं. अगर वो यहां चलेंगे तो शायद उनको समस्या हो जाएगी. लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नही मिलती. कोई नफरत या ऐसी कोई बात नहीं है.

0
मैं आरएसएस (RSS) के ऑफिस में कभी नहीं जा सकता. आपको मेरा गला काटना पड़ेगा. मेरा जो परिवार है उसकी एक विचारधारा और थिंकिंग सिस्टम है. वरुण ने एक समय और शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया और अपना बनाया. मैं उस बात को स्वीकार नहीं कर सकता.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

राहुल ने आगे कहा कि मैं जरूर वरुण गांधी से प्यार से मिल सकता हूं. गले लग सकता हूं, लेकिन उस विचारधारा को मैं स्वीकार नहीं कर सकता. संभव ही नहीं है.

 "विचारधारा की लड़ाई चल रही है"

राहुल गांधी ने कहा, रिश्ते अलग होते हैं लेकिन मेरा मानना है कि विचारधारा की लड़ाई चल रही है. सालों पहले वरुण ने मुझे कहा कि आरएसएस देश में बहुत अच्छा काम कर रही है. तो मैंने कहा कि आप अपने परिवार का इतिहास पढ़िए और समझिए क्योंकि अगर आप अपने परिवार की विचारधारा समझ लेंगे तो आप ये कभी नही बोलेंगे, जो आपने मुझे बोला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×