ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हम यूपी को देश का नंबर वन राज्य बना देंगे. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर शनिवार को सहारनपुर से परिवर्तन रैली की. रैली में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर ताना मारते हुए कहा, OROP कोई आज का मामला नहीं है, यह आपकी दादी के समय से अटका हुआ है.

बीजेपी एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसनें वन रैंक वन पेंशन लागू किया है. यह मामला इंदिरा गांधी के समय से लटका हुआ है. जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब OROP क्यों नहीं लागू करा पाए.
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष

तीन तलाक होना चाहिए खत्म

अमित शाह ने तीन तलाक के मामले में कहा कि दूसरी पार्टियां मुस्लिम महिलाओं के अधिकार के साथ छेड़खानी कर रही हैं. वह मुस्लिम वोट बैंक हासिल करने के लिए राजनीति खेल रहे हैं. तीन तलाक को खत्म कर देना चाहिए और सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए.

अमित शाह ने अपने भाषण में राहुल गांधी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी को भी खूब खरी खोटी. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘यूपी का विकास सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है, सपा-बसपा पिछले 15 सालों से लोगों को लूट रहे हैं.’

एसपी ने यूपी में कुछ भी विकास नहीं किया हैं. बस चाचा-भतीजे तो एक-दूसरे को गाली देते रहते हैं और उनकी बुआ इन दोनों को गाली देती है.
अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हम यूपी को देश का नंबर वन राज्य बना देंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी विधानसभा में 256 से ज्यादा सीटें हासिल करने के मिशन से परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाई. शनिवार को परिवर्तन रथ के मुख्य चेहरे राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य रहें.

आपको बता दे बीजेपी बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए चुनाव प्रचार में उतर चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×