ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब पर किये ट्वीट से राजस्थान में विवाद, CM अशोक गहलोत के OSD ने दिया इस्तीफा

Lokesh Sharma Resignes : ट्वीट में एक मजबूत व्यक्ति को असहाय और एक औसत व्यक्ति को ऊंचा किए जाने की बात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी (Officer on Special Duty) लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) ने पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रम पर एक ट्वीट किया था, जो उनके लिए मुसीबत बन गया और उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकेश शर्मा, अशोक गहलोत के साथ एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे थें और उनका सोशल मीडिया मैनेज करते थे. 2018 में सरकार में गहलोत के आने के बाद उन्हें OSD बनाया गया था. लोकेश शर्मा ने शनिवार रात ट्वीट की वजह समझाते हुए मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया और कहा कि इसे स्वीकार करना या अस्वीकार करना सीएम पर निर्भर है.

लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया था कि,

"मजबूत को मजबूर, मामूली को मग़रूर किया जाए... बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !!"

शर्मा ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने वाली कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए सीधे पार्टी आलाकमान के फैसले पर सवाल उठाया. बता दें कि यह ट्वीट वायरल हो गया और जल्द ही दिल्ली के गलियारों में भी इसकी चर्चा होने लगी.

विवाद बढ़ता देख, लोकेश ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेज दिया है . अपने इस्तीफे में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, मैं लगभग रोज ट्वीट करता रहता हूं. अगर मेरे ट्वीट से किसी भी तरह से पार्टी, सरकार और आलाकमान की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. मेरे इरादे, मेरे शब्द और मेरी भावनाएं किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×