राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस और बीजेपी का एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में 19 जुलाई को कांग्रेस नेता अजय माकन ने पूछा कि ऑडियो क्लिप मामले में अगर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत निर्दोष हैं तो वह अपनी आवाज के सैंपल क्यों नहीं दे रहे? हालांकि, बीजेपी इस बात पर कायम है कि शेखावत का ऑडियो क्लिप से कोई लेना देना नहीं है.
ऑडियो क्लिप मामले पर क्या बोलीं BJP और कांग्रेस?
कांग्रेस नेता अजय माकन ने 19 जुलाई को कहा, ''कांग्रेस मांग करती है कि गजेंद्र सिंह शेखावत को या तो इस्तीफा देना चाहिए या उनको (मंत्री पद से) तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए ताकि वो जांच में हस्तक्षेप न कर सकें. अगर आपने गलत काम नहीं किया है तो वॉयस सैंपल देने से डरते क्यों हैं?''
पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन ने पूछा कि हरियाणा सरकार ने सचिन पायलट खेमे के कांग्रेस विधायकों भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह के आवाज के नमूने लेने से राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को क्यों रोका?
माकन ने यह भी पूछा कि बीजेपी कथित फोन टैपिंग की सीबीआई जांच की मांग क्यों कर रही है? उन्होंने कहा, “क्या इसलिए क्योंकि खरीद-फरोख्त में कई अन्य प्रमुख नेता संलिप्त हैं और एक निष्पक्ष जांच से उनकी पहचान सार्वजनिक हो जाएगी?”
बता दें कि ऑडियो क्लिप मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 17 जुलाई को एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था, ''कल शाम को दो सनसनीखेज और चौंकाने वाले ऑडियो टेप मीडिया के माध्यम से सामने आए. इन ऑडियो टेप से तथाकथित तौर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है. इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी और विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा और साजिश साफ है. यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है.''
संजय जैन को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड्डा ने 19 जुलाई को कहा, ‘’संजय जैन आज से 8 महीने पहले मेरे पास आए थे, उन्होंने मुझसे कहा था कि आप वंसुधरा जी से मिल लो.’’
ऑडियो क्लिप मामले पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश चौधरी ने 19 जुलाई को कहा, ''गजेंद्र सिंह ने कहा है कि ये ऑडियो टेप उनका नहीं है. गजेंद्र जी का इस ऑडियो से कोई लेना देना नहीं है, मैं स्वयं गजेंद्र जी की आवाज को अच्छे से जानता हूं, ये गजेंद्र जी की आवाज नहीं है.''
चौधरी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए कहा,
‘’अशोक गहलोत अपने विधायकों को होटल में लेकर बैठे हैं. राजस्थान की समस्याओं और विकास पर मुख्यमंत्री का कोई ध्यान नहीं है, उनका ध्यान अपनी सरकार बचाने पर है, इनकी सरकार तो निश्चित रूप से जानी है आज नहीं तो कल जाएगी.’’कैलाश चौधरी, बीजेपी नेता
बीजेपी बोली- हम नहीं कर रहे फ्लोर टेस्ट की मांग, कांग्रेस का जवाब
राजस्थान विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने 19 जुलाई को कहा, ''बीजेपी ने कभी भी फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं की है, यहां तक कि अभी भी नहीं. हम उनकी (कांग्रेस) लड़ाई देख रहे हैं. जब भी सही समय होगा और हमें कुछ करना होगा, तब ही हम चर्चा करेंगे और उस दिशा में आगे बढ़ेंगे. फिलहाल हमें इस मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है.''
इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, ''बीजेपी का कहना है कि हमने फ्लोर टेस्ट की मांग ही नहीं की. आप फ्लोर टेस्ट की मांग तो तब करेंगे जब आप विधायकों को तोड़ लेंगे, आप विधायकों को खरीद नहीं पा रहे तो फ्लोर टेस्ट की मांग कैसे करेंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)