ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में नहीं जाना तो पायलट हरियाणा की मेजबानी छोड़ लौटें-सुरजेवाला

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मंगलवार को सचिन पायलट को राजस्थान पीसीसी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस की तरफ से लगातार ये जाहिर किया जा रहा है कि सचिन पायलट और दूसरे विधायकों के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे के बाद मी़डिया से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कमोबेश यही बात दोहराई.

सचिन पायलट जी और कई विधायकों को हमने कई बार आग्रह किया था कि अगर आपका कोई वैचारिक मतभेद है तो घर के अंदर बैठकर पार्टी फॉरम पर अपनी बात रख सकते हैं. वापस आइए और अपनी बात रखिए.
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहुमत साबित कर अधिकार लीजिए: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को मौका दिया गया था, उन्हें बैठकों में बुलाया गया था कि अगर उन्हें लगता है कि विधायकों का बहुमत उनके पास है तो बहुमत साबित करें और अपना अधिकार ले सकते हैं.

सचिन पायलट और कई कांग्रेस MLA जो आज मौजूद नहीं है. उनको हमने बहुत बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आने का निमंत्रण दिया और कहा कि अगर आपको लगता है कि कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो आइए अपना बहुमत साबित कीजिए और अपना अधिकार है ले लीजिए.
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस

'राजस्थान सरकार के सुरक्षा चक्र से बाहर आएं पायलट'

सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट और उनके सहयोगी विधायक ये कह रहे हैं कि बीजेपी में नहीं जाएंगे. अगर बीजेपी में नहीं जाना चाहते तो उन्हें बीजेपी के किसी भी नेता से बातचीत तुरंत बंद कर देना चाहिए और हरियाणा सरकार का सुरक्षा चक्र तोड़कर जयपुर आना चाहिए.

बता दें कि अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बागियों की अगुवाई करने के कारण कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मंगलवार को सचिन पायलट को राजस्थान पीसीसी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है. इस कार्रवाई के अगले ही दिन सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में ये साफ किया था कि वो बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. इस बीच राजस्थान कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी जो पायलट खेमे के बताए जा रहे हैं उनके इस्तीफे की भी खबर सामने आ रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×