ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी ने इतना मां का दूध नहीं पिया कि कश्मीर को अलग कर सके: राजनाथ

अगरतला में बोले राजनाथ सिंह, भारत विनम्र देश लेकिन इसका गलत मतलब न निकाला जाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजनाथ सिंह ने शनिवार रात को त्रिपुरा के अगरतला में बड़ा बयान दिया है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना को आदेश दिया गया है कि अगर सीमापार से एक भी गोली आती है, तो भारतीय सैनिक मनमुताबिक गोलियां चलाने और कार्रवाई करने को स्वतंत्र हैं.’

एक पड़ोसी के तौर पर हम पाकिस्तान पर पहले हमला करना नहीं चाहते. हम शांति से रहना चाहते हैं. लेकिन पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करना चाहता है. इसके लिए वो हिंदुस्तानी फौज और जमीन पर हमला करता रहता है.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री भारत सरकार

सिंह ने आगे कहा, ‘भारत बहुत शालीन और विनम्र देश है. लेकिन इसका कुछ और अर्थ नहीं निकालना चाहिए. किसी मां ने इतना दूध नहीं पिलाया है कि कोई कश्मीर को भारत से अलग कर सके. कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा की लेफ्ट सरकार पर बोला हमला

राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि ‘पिछले 25 सालों में सरकार ने त्रिपुरा के विकास, आर्थिक उन्नति के लिए कुछ नहीं किया. सरकार ने प्रदेश की गरीबी और बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए भी कुछ नहीं किया.’ त्रिपुरा में पिछले 25 सालों से वामदल की सरकार है.

बीजेपी और सहयोगी पार्टियां आज 19 राज्यों में सत्ता पर काबिज हैं. आखिर क्यों इतने राज्यों में हमारी सरकार हैं. क्योंकि इन राज्यों के लोग हम पर विश्वास करते हैं. वे जानते हैं कि बीजेपी ही गरीबी को दूर कर सकती है और युवाओं को रोजगार दे सकती है.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री, भारत सरकार

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि त्रिपुरा के पास बड़ी मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं. अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो राज्य को देश में नंबर एक बनाया जाएगा. त्रिपुरा में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. मणिपुर में सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी त्रिपुरा में जीत दर्ज कर पूर्वोत्तर में गढ़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×