ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती का बड़ा ऐलान, RS चुनाव की हार से नहीं आएगी SP-BSP में दरार

राज्यसभा चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसीं मायावती

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा चुनाव में मिली हार के बाद एसपी-बीएसपी के भविष्य के रिश्तों को लेकर चल रही अटकलों पर मायावती ने विराम लगा दिया है. बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के नतीजों से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी की नजदीकियों में कोई अंतर नहीं आएगा. मायावती ने साफ किया कि वह बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगी.

राज्यसभा नतीजों में मिली हार के बाद मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीएसपी और एसपी ने मिलकर रणनीति बनाई थी. लेकिन बीजेपी की अराजकता और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के चलते उनकी पार्टी सीट नहीं निकाल पाई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोली मायावती?

  • गोरखपुर, फूलपुर में BJP को नजर आए तारे
  • बीजेपी गलत काम करने से बाज नहीं आई
  • बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया
  • सरकारी आतंक का वातावरण पैदा किया गया
  • राज्यसभा चुनाव में बीएसपी के एक विधायक ने दगाबाजी की है
  • राज्यसभा चुनाव में दगाबाजी करने वाले विधायक को निलंबित किया
  • RS चुनाव के नतीजों से सपा-बसपा की नजदीकियों में कोई अंतर नहीं आएगा
  • एसपी-बीएसपी के लोग ताकत के साथ बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर, फूलपुर में BJP को नजर आए तारे

मायावती ने कहा कि उपचुनाव के लिए भी एसपी-बीएसपी ने मिलकर रणनीति बनाई थी. दोनों ही दलों ने मिलकर बीजेपी को उपचुनाव में करारी हार दी, जिससे बीजेपी को दिन में तारे नजर आ गए.

मायावती ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर करारी हार के बाद बीजेपी राज्यसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए गलत काम करने से भी बाज नहीं आई.

0

SP के साथ मिलकर BJP को सत्ता से करेंगे बेदखल

मायावती ने कहा कि जनता बीजेपी की जनविरोधी नीतियों और कामों से नाराज है. इसलिए बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीएसपी विपक्षी दलों के साथ मिलकर नई रणनीति पर काम करेगी.

मायावती ने कहा कि आने वाले उपचुनावों में भी उनकी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए हर विपक्षी पार्टी की मदद करेगी.

BJP ने की विधायकों की खरीद फरोख्त

मायावती ने राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी आदत से मजबूर है, इसी वजह से बीजेपी राज्यसभा चुनाव में भी हेराफेरी और खरीद-फरोख्त करने से बाज नहीं आई.

बीएसपी चीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने की SP-BSP के बीच दरार डालने की कोशिश

बीएसपी चीफ ने कहा, ‘बीजेपी ने एसपी और बीएसपी की नजदीकियों को खत्म करने की मंशा से घिनौने हथकंडे इस्तेमाल किया. षड़यंत्र के तहत बीएसपी के राज्यसभा प्रत्याशी को चुनाव हरवा दिया.’

मायावती ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं उसमें आमजनता की प्रतिक्रिया है कि मोदी और योगी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और सरकारी आतंक और भय का वातावरण पैदा करके अपने प्रत्याशी को चुनाव जिताया.

‘बीजेपी ने बनाया भय का माहौल’

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘जनता जानती है कि बीजेपी ने धन और बल का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं बीजेपी ने भय और आतंक का माहौल पैदा किया. विधायकों को डराया गया कि सरकार के चार साल पड़े हैं, सीबीआई, ईडी, जिसकी वजह से विधायकों ने डर कर क्रॉस वोटिंग की.’

मायावती ने कहा कि बीएसपी और एसपी के एक-एक विधायक को वोट डालने से रोकने लिए बीजेपी ने पूरी ताकत और संसाधन लगा दिया.

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक को किया सस्पेंड

मायावती ने कहा, ‘बीएसपी के एक विधायक ने दगाबाजी की और वो अपने व्यापारिक स्वार्थ में आ गया. पार्टी ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक अनिल सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

मायावती ने कहा कि कैलाशनाथ सोनकर ने अंतरात्मा की आवाज पर बीएसपी के उम्मीदवार को वोट दिया, इसके लिए तहेदिल से धन्यवाद. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन्हें परेशान करेगी तो बीएसपी उनका साथ देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा की एक सीट, उपचुनाव में मिली हार का बदला नहीं हो सकती

मायावती ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद में बीजेपी के नेताओं ने लड्डू खाकर खुशियां मनाईं. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी नेता चाहे जितने लड्डू खा लें, ये उपचुनाव की हार का बदला नहीं हो सकता. मोदी और योगी की नींद उड़ गई है,’

मायावती ने कहा कि लोकसभा सीटों के उपचुनाव में जनता ने वोट दिया, जबकि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने खरीद-फरोख्त की है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के नेता खरीद-फरोख्त में माहिर हैं ये सब जानते हैं.’

मायावती ने कहा कि गोरखपुर, फूलपुर में हार का जो धब्बा बीजेपी पर लगा है वो राज्यसभा की जीत से धुलने वाला नहीं है.

‘समाजवादी पार्टी ने थोड़ी चूक कर दी’

बीएसपी चीफ ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने थोड़ी चूक कर दी, उन्हें थोड़ी कुर्बानी देकर बीएसपी उम्मीदवार को जिताने में जोर लगा देना चाहिए था. मैं होती तो मैं एसपी के उम्मीदवार को जिताती. अगर एसपी मुखिया कुंडा के राजा भैया को मजबूर कर देते, उसके झूठे और फरेब वाले मकड़जाल में नहीं फंसते तो बेहतर होता.’

अखिलेश में तर्जुबे की कमी

मायावती ने कहा, ‘मुझे मालूम है अखिलेश राजनीति में ज्यादा तजुर्बेकार नहीं हैं, धीरे-धीरे सीख जाएंगे, इनको (बीजेपी) जवाब देने के लिए, मैं राजनीति में अनुभवी हूं, उन्हें लग रहा होगा कि एसपी और बीएसपी के बीच खटास हो जाएगी. मैं बीजेपी को आगाह कर देना चाहती हूं कि राज्यसभा के नतीजों का एसपी और बीएसपी की नजदीकियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’

मायावती ने कहा कि बीजेपी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से नींद उड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि 2019 में बीएसपी और एसपी बीजेपी को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×