एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को पत्र लिखकर रामगोपाल यादव को राज्य सभा में पार्टी के नेता पद से हटाए जाने की जानकारी दी. मुलायम ने यह भी आग्रह किया कि रामगोपाल को सदन में पिछली सीट पर जगह दी जाए.
अभी रामगोपाल सदन में आगे की कतार में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के पास बैठते हैं. राज्यसभा के सभापति के ओएसडी गुरदीप सिंह सप्पल ने ट्वीट कर मुलायम के इस पत्र की जानकारी दी.
गुरदीप सिंह सप्पल ने ट्वीट किया, ‘‘ राज्यसभा के सभापति को मुलायम सिंह यादव का पत्र मिला है जिसमें रामगोपाल यादव को सपा से निष्कासित किए जाने की बात कही गई है.''
हालांकि इस पत्र में यह नहीं बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव राज्यसभा में किसे पार्टी का नेता नियुक्त करेंगे. अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले रामगोपाल को मुलायम समाजवादी पार्टी और परिवार में कलह की मुख्य वजह मानते हैं.
पढ़े- मैं ही सपा का अध्यक्ष, अखिलेश यूपी के सीएम: मुलायम
-इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)