ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में RJD को झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई नई पार्टी

गौतम सागर राणा के साथ आरजेडी के कई दूसरे नेता भी शामिल हुए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को झारखंड में बड़ा झटका लगा है. झारखंड आरजेडी के बागी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने आरजेडी से इस्तीफा देकर नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है. उन्होंने इस नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक (RJDL) रखा है.

गौतम सागर राणा के साथ आरजेडी के कई दूसरे बागी कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गौतम सागर राणा के साथ आरजेडी के कई दूसरे नेता भी शामिल हुए हैं.

‘RJD में नहीं बचा लोकतंत्र’

गौतम सागर ने अपनी नई पार्टी का ऐलान करते हुए लालू प्रसाद यादव की जमकर आलोचना भी की. उन्होंने कहा, "आरजेडी झारखंड पार्टी के 90 फीसदी नेता और मैं लालू प्रसाद यादव से परेशान हैं. आरजेडी में कोई लोकतंत्र नहीं बचा है. हम अपने दम पर झारखंड के लोगों की सेवा करेंगे."

राणा ने 21 जून के बाद नया RJD बनाने का किया था ऐलान

गौतम सागर राणा के साथ आरजेडी के कई दूसरे नेता भी शामिल हुए हैं.
RJD के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी
(फोटो: Ani)

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही लालू की पार्टी में फूट दिख रही थी. चुनाव बाद पार्टी ने गौतम सागर राणा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया, तो पार्टी में कलह तेज हो गई. आलाकमान ने गौतम सागर की जगह अभय कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. इस बात से गौतम सागर काफी नाराज थे.

गौतम सागर ने आरजेडी को अपने फैसले पर पुर्नविचार करने के लिए 21 जून तक का समय दिया था. सागर ने पार्टी आलाकमान से साफ-साफ कह दिया था कि अगर अभय सिंह को पद से नहीं हटाया जाता है, तो 21 जून के बाद प्रदेश में नए आरजेडी की घोषणा की जाएगी.

25 मार्च को RJD ने राणा को सौंपी थी कमान

बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में पैर पसारने से पहले ही आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया था. दोनों ने बीजेपी का हाथ थाम लिया था. उसके बाद 25 मार्च को आरजेडी ने गौतम सागर राणा को झारखंड की कमान सौंपी थी.

बता दें, इस लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन आरजेडी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी. हालांकि कांग्रेस ने एक सीट जीत ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×