आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) फिलहाल अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पुरानी दोस्त रिचेल से दिल्ली में शादी रचाई. जिसके बाद वो अब वापस बिहार लौट चुके हैं. पटना लौटते ही उन्होंने मीडिया से बात की और तमाम सवालों का जवाब दिया. इस दौरान तेजस्वी से उनकी पत्नी के नाम को लेकर फैली कंफ्यूजन पर भी सवाल हुआ. जिसका उन्होंने जवाब भी दिया.
लालू यादव ने दिया राजश्री नाम
दरअसल तेजस्वी यादव की पत्नी के नाम को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आईं. जिसमें रेचल और राजश्री नाम सबसे ज्यादा चला. इस पर जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
"देखिए नाम रेचल उर्फ राजश्री है... राजश्री उन्होंने खुद तय किया कि वो इस नाम से कहलाएंगीं. क्योंकि लोगों को नाम के उच्चारण में कोई दिक्कत न आए. ये राजश्री जो नाम दिया है वो हमारे पिताजी ने ही दिया है."
वायरल तस्वीर पर नाराज दिखे तेजस्वी
इस दौरान तेजस्वी यादव ने किसी और लड़की की तस्वीर उनकी पत्नी की बताकर शेयर करने पर भी नाराजगी जताई. तेजस्वी ने कहा कि, मैंने पहले भी ये साफ किया था कि जब हम आईपीएल खेलते थे तो उस लड़की ने आकर मेरे साथ सेल्फी ली थी. ये मेरी पत्नी नहीं है. ये दो अलग-अलग इंसान हैं. हमें इन सब चीजों से उठना चाहिए.
तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ जैसे ही पटना पहुंचे, उनके समर्थकों का हुजूम उन्हें घेरे खड़ा था. सभी लोग तेजस्वी को शादी की बधाई देते हुए नजर आए. वहीं पार्टी के नेता फूलों के गुलदस्ते लिए खड़े थे.
तेजस्वी यादव ने अपने मामा साधु यादव के बयान पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, कौन क्या कहता है नहीं कहता, बड़े लोग हैं. हम पहले भी सम्मान करते थे, अब भी सम्मान करते हैं. हम किसी भी चीज पर टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहते.
राबड़ी देवी ने किया बहू का स्वागत
तेजस्वी यादव की पत्नी और अपनी बहू राजश्री का स्वागत राबड़ी देवी ने किया. जैसे ही तेजस्वी का काफिला घर की दहलीज तक पहुंचा, राबड़ी देवी आरती की थाली लेकर वहां नजर आईं. उन्होंने अपनी बहू का स्वागत किया. तमाम रीति-रिवाज के साथ घर में नई बहू का गृह प्रवेश कराया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)