महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच तकरार जारी है, दोनों ही पार्टियां सीएम पद पर दावेदारी कर रही हैं. बीजेपी नेता लगातार शिवसेना से बातचीत करने और फडणवीस को ही सीएम बनाने की बात कर रहे हैं. वो बार-बार दावा कर रहे हैं कि गठबंधन की सरकार बनेगी और जल्द कोई खुशखबरी मिलने वाली है. अब बीजेपी के इस खुशखबरी वाले बयान पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में चुटकी ली है.
महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने हाल ही में बयान दिया था कि महाराष्ट्र में जल्द खुशखबरी आने वाली है. उन्होंने कहा था कि शिवसेना से बातचीत जारी है. उनके इस बयान पर सामना में कटाक्ष करते हुए लिखा है-
बीजेपी के एक नेता पिछले दो दिनों से बार-बार खुशखबरी का हवाला दे रहे हैं. अब ये खुशखबरी यानी कौन सी? सरकार की पार्टियों में किसी को पुत्ररत्न की प्राप्ति होने वाली है, या फिर किसी की शादी तय हो गई है. उसके लिए वो लड्डू और बासुंरी बांटने वाले हैं. हमारे यहां खुशखबरी को शादी या फिर नामकरण से जोड़ा जाता है. यानी खुशखबरी का कितना भी दावा करें फिर भी पालना हिलेगा क्या? वो कैसे हिलेगा? ये प्रश्न है ही.
सामना में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावा करते हुए आगे लिखा है-
अब महाराष्ट्र की दृष्टि से एक ही खुशखबरी अपेक्षित है और वो मतलब शिवसेना का मुख्यमंत्री शपथग्रहण करनेवाला है. महाराष्ट्र की किस्मत में एक स्वाभिमानी सरकार आएगी और ऐसा यदि जनता के ललाट पर लिखा होगा तो उस भाग्यरेखा को मिटानेकी ताकत किसी में नहीं है.
बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए सामना में आगे लिखा है- 'भारतीय जनता पार्टी चर्चा का दरवाजा बंद करके बैठी है ऐसा कहा जा रहा है, हमने भी दरवाजे, खिड़कियां खोल रखी हैं और हवाएं अठखेलियां कर रही हैं. सिर्फ इतनी सतर्कता रखी है कि हवा के साथ कीट पतंगे अंदर न आ जाएं.
बीजेपी को मिली हैं 105 सीटें
विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ी थीं. इस चुनाव में बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. बात विपक्षी गठबंधन की करें तो एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई हैं. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)