ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘खून के धब्बे’ पर खुर्शीद की सफाई, कहा- जो कहा, कहता रहूंगा

सलमान खुर्शीद ने एएमयू में माना था कि कांग्रेस के दाम पर मुस्लिमों के खून के  धब्बे हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे वाला बयान देकर पार्टी को असहज करने वाले वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उन्होंने जो कहा है उसे आगे भी कहते रहेंगे. उन्होंने एक मनुष्य के तौर पर यह बयान दिया है.

खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने किसी शख्स के इल्जामों के जवाब में अपने लिए यह बात कही थी. उन्होंने कहा कि उस शख्स ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया था और मैंने उसका जवाब दिया था. यह मेरा अपना नजरिया था और मैं ऐसा कहना जारी रखूंगा.कांग्रेस ने उनके इस बयान से असहमति जताई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी एल पूनिया ने कहा है कि मोदी सरकार में समाज को बांटने की जो राजनीति हो रही है उसमें नेताओं को इस तरह के आधारहीन बयान नहीं देने चाहिए.

बीते कुछ दिनों में यह दूसरा मौका है जब सलमान खुर्शीद कांग्रेस पार्टी की लाइन से अलग दिखाई दिए हैं. इससे पहले भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के ख़िलाफ राज्य सभा में महाभियोग प्रस्ताव पेश करने के पार्टी के रुख़ से भी उन्होंने ख़ुद को अलग कर लिया था. उन्होंने इस बाबत उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को दी गई अर्ज़ी पर दस्तख़त करने से भी कथित तौर पर इनकार कर दिया था.

0

क्या कहा था खुर्शीद ने ?

मीडिया में आई खबर के मुताबिक एएमयू के एक प्रोग्राम में एक छात्र ने सलमान खुर्शीद से बाबरी मस्जिद और दंगों को लेकर सवाल किया था. इस पर खुर्शीद ने कहा था कि कांग्रेस के दामन पर खून के धब्बे हैं. इसी वजह से आप हमसे सवाल कर रहे हैं, लेकिन अब आप पर कोई वार करे तो हमें आगे बढ़कर इसे रोकना चाहिए. हम ये धब्बे दिखाएंगे कि आप समझिये कि ये धब्बे अब आप पर न लगें.

खुर्शीद ने छात्र से कहा, आप वार इन पर करेंगे तो धब्बे आप पर लगेंगे. हमारे इतिहास से आप कुछ सीखें-समझें. सलमान खुर्शीद के इस विवादास्पद बयान के बाद से ही विपक्षी दलों ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया था.

ये भी पढे़ं - सोनिया ने कहा, बाहरी शख्स को भी मिल सकता है कांग्रेस का नेतृत्व

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×