ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा सकता,मुझे भरोसा नहीं: अखिलेश यादव

बता दें कि 2 जनवरी को देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में चाहे दुनिया की हर चीज पर 'ब्रेक' लग गया हो लेकिन देश में पॉलिटिक्स पर बैन नहीं लग सका है. चुनाव हो या सियासी बयानबाजी कोरोना वायरस और वैक्सीन तक को सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के नेताओं ने नहीं छोड़ा है. अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस के वैक्सीन पर अलग तरह का तर्क दे दिया है, उनका कहना है कि बीजेपी पर उनको भरोसा नहीं है इसलिए 'उनका' कोरोना वैक्सीन वो नहीं लगवा सकते.

मैं तो नहीं लगवाऊंगा अभी वैक्सीन, अपनी बात कह दी मैंने. वो भी बीजेपी लगाएगी तो उसका भरोसा करूं मैं? अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी. हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते.
अखिलेश यादव
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बयान को अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि एक सियासी दल के युवा नेता की तरफ से वैक्सीन को लेकर ऐसी सोच रखना दुर्भाग्यपूर्ण है.ये दिखाता है कि अखिलेश यादव सियासत के अलावा सोच नहीं सकते.

अफवाहों पर ध्यान न दें: स्वास्थ्य मंत्री

बता दें कि 2 जनवरी को देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले फेज में सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इसके आगे प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लाभार्थियों का टीकाकरण कैसे किया जाएगा, उसकी डीटेल्स तय की जा रही हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो COVID-19 वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

उन्होंने शनिवार को कहा, ‘’मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. पोलियो से निपटने के अभियान के दौरान भी अलग-अलग तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने वैक्सीन ली और भारत अब पोलियो मुक्त है.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×