ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या मामले में क्या फैसला आएगा, ये CM को पहले कैसे पता: अखिलेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले का नाम न लेते हुए इशारे में कहा है कि जल्द ही ‘बड़ी खुशखबरी’ मिलने वाली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले का नाम न लेते हुए इशारे में कहा है कि जल्द ही 'बड़ी खुशखबरी' मिलने वाली है. अब इस पर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूछा है कि आखिर सीएम आदित्यनाथ को कैसे पता है कि कोर्ट में क्या फैसला आने वाला है.

“मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अयोध्या मुद्दे पर सब को अच्छी खबर मिलने वाली है. वो कैसे जानते हैं कि क्या होने जा रहा है. बीजेपी देश के संविधान और कानून पर कम भरोसा करती है. हमने हमेशा कहा था कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे हम स्वीकार करेंगे, देश स्वीकार करेगा. सवाल ये है कि आखिर एक अखबार को कैसे पता है, मुख्यमंत्री को कैसे पता है कि क्या होने जा रहा है?’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के संकेत देते हुए कहा कि हम सबका विश्वास है कि भगवान राम की शक्ति से आने वाले दिनों में हम लोगों को बहुत अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

योगी सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने दावा किया था कि कांवर यात्रा और धार्मिक समारोह में डीजे बजाने पर कोई बैन नहीं है, वास्तव में इस पर बैन लगाया गया है.

अखिलेश ने कहा, "इलाहाबाद डीजे एसोसिएशन के लोग मुझसे मिले थे और इस बारे में जानकारी दी थी. एक करोड़ से ज्यादा लोग नौकरी से जुड़े हैं और सरकार ने उनका रोजगार छीन लिया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×