ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता संबित पात्रा अस्पताल से डिस्चार्ज, अभी घर में क्वॉरंटीन

संबित पात्रा को अस्पताल से रविवार देर रात ही डिस्चार्ज कर दिया गया था,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिस्चार्ज होने के बाद संबित पात्रा ने खुद ट्वीट कर कहा है कि अब वह घर आ चुके हैं, लेकिन उनको ठीक होने में अभी वक्त लगेगा. कुछ दिन पहले ही कोरोना के लक्षण आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संबित पात्रा ने एक और ट्वीट किया है जिसमें लिखा है-'इस मुश्किल समय में पार्टी ने सेहत का ध्यान रखा और पार्टी का नेतृत्व परछाई बनकर पीछे खड़ी रही है, ऐसे में वह यही कहना चाहता हूं कि पार्टी ही मेरा परिवार है.’

संबित पात्रा को अस्पताल से रविवार देर रात ही डिस्चार्ज कर दिया गया था, उनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दोबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, डॉक्टरों ने उन्हें अभी उन्हें कुछ दिन होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी है.

संबित  पात्रा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और रोज शाम को वो कई नेशनल चैनल पर डिबेट करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी सक्रिय रहते हैंं.

कोरोना के केस देश में लगातार बढते जा रहे हैं. 24 घंटे के अंदर ही एक बार फिर 10 हजार के करीब केस आए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9987 नए मामले सामने आए हैं और 331 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया

देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है, इसमें 129917 सक्रिय मामले, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Covid 19: 24 घंटे में देश में 331 की मौत, अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×