मुंबई कांग्रेस में चली आ रही लंबी खींचतान के बाद नेतृत्व में बदलाव कर दिया गया है. संजय निरुपम को हटाकर मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें, कि मुंबई कांग्रेस में संजय निरुपम और मिलिंद देवड़ा के बीच लंबे समय से गुटबाजी चली आ रही थी. ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शीर्ष नेतृत्व को निरुपम को हटाने का फैसला लेना पड़ा.
पार्टी नेतृत्व का किया धन्यवाद
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मिलिंद देवड़ा ने ट्विटर पर पार्टी नेतृत्व और संजय निरुपम का धन्यवाद किया. देवड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘सोनियाजी और राहुल गांधी का मैं आभारी हूं कि मुझे मुंबई कांग्रेस को लीड करने का मौका मिला है. ये पार्टी जहां पैदा हुई उसी शहर में मैं उसकी जड़ें और मजबूत करने के लिए संकल्पित हूं...संजय निरुपम की सालों की सेवा के लिए उनका धन्यवाद.’’
मिलिंद देवड़ा ने उठाए थे निरुपम के नेतृत्व पर सवाल
मुंबई कांग्रेस में मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम के बीच लंबे समय से गुटबाजी चली आ रही थी. देवड़ा ने निरुपम के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि संजय निरुपम किसी को साथ लेकर नहीं चलना चाहते, जो पार्टी के लिए चुनाव से पहले घातक है.
ऐसा कहा जा रहा है कि निरुपम को लेकर पिछले 6 महीनों में कई डेलीगेशन राष्ट्रीय नेतृत्व के पास पहुंच चुके थे, ऐसे में शीर्ष नेतृत्व को संजय निरुपम के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)