ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना का समर्थन किया तो कांग्रेस के लिए होगा विनाशकारीः निरुपम

कांग्रेस को लेकर दिख रहा शिवसेना का नरम रुख

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के साथ ही सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. एक तरफ बैठकों को दौर चल रहा है तो दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी भी चल रही है.

मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने राज्य में तेजी से बदल रहे समीकरणों के बीच बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस सरकार गठन के लिए शिवसेना का समर्थन करती है, तो ये पार्टी के लिए विनाशकारी साबित होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार गठन पर क्या बोले संजय निरुपम?

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि अगर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में नाकाम रहते हैं तो राज्यपाल के सामने ये विकल्प खुला है कि वो कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को सरकार गठन के लिए बुलाएं. लेकिन कांग्रेस और एनसीपी की सरकार एक कल्पना के अलावा कुछ नहीं हो सकता.

संजय निरुपम ने कहा-

‘महाराष्ट्र में जो मौजूदा राजनीतिक अंकगणित है, उसमें कांग्रेस-एनसीपी के लिए सरकार बनाना संभव नहीं है. सरकार गठन के लिए हमें शिवसेना की जरूरत होगी. और हमें किसी भी परिस्थिति में शिवसेना के साथ सरकार में शामिल होने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. यह पार्टी के लिए विनाशकारी कदम होगा.’

बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच बात ना बनती देख लगातार राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं. कांग्रेस और NCP को लेकर शिवसेना नरम रुख दिखा रही है. वहीं कांग्रेस विधायकों ने भी आलाकमान से कहा है कि उन्हें शिवसेना के साथ सरकार में शामिल हो जाना चाहिए. हालांकि, अब तक इसपर किसी तरह का औपचारिक बयान नहीं आया है.

अगर कोई और सरकार गठित नहीं करता तो रणनीति की घोषणा करेंगे: राउत

शिवसेना के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सरकार गठित करने के लिए शिवसेना का समर्थन करेगी, राउत ने कहा कि सोनिया गांधी नीत पार्टी ‘‘महाराष्ट्र की दुश्मन नहीं’’ है.

उन्होंने कहा ‘‘अगर कांग्रेस ने महाराष्ट्र में स्थायी सरकार सुनिश्चित करने का कोई फैसला किया है तो हम उसका स्वागत करते हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×