ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमंता का सीएम बनना तय, चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता

शनिवार को सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम के निर्वतमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूचना दी है कि हिमंता बिस्वा सरमा को बीजेपी विधायक दल ने अपना नेता चुन लिया है. इस तरह उनका मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.

इससे पहले सर्बानंद सोनोवाल ने अपना इस्तीफा गवर्नर जगदीश मुखी को सौंपा था. बता दें बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन 126 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में 75 पर विजयी रहा था. खुद बीजेपी 60 सीटें जीती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी थी खींचतान

असम में बीजेपी दूसरी बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. लेकिन रविवार दोपहर के पहले वहां मुख्यमंत्री का नाम तय होने पर पेंच फंसा हुआ था. सर्बानंद सोनोवाल और पिछली सरकार में स्वास्थ्यमंत्री रहे हिमंता बिस्वा सरमा के बीच सूबे के सबसे अहम पद को लेकर खींचतान जारी थी.

कछारी समुदाय से आने वाले सर्बानंद सोनोवाल ने जनजातीय वोटों को बीजेपी के साथ लाने में अहम भूमिका निभाई है. पिछले कार्यकाल में उनकी छवि भी साफ रही है.

वहीं नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के कंवेंनर और हिमंता बिस्वा सरमा का कदम भी राज्य, खासकर शहरी क्षेत्रों में काफी बड़ा है और उनकी मुख्यमंत्री बनने की चाहत किसी से छुपी भी नहीं है. कोरोनों के दौरान स्वास्थ्यमंत्री रहते हुए उनका कार्यकाल भी अच्छा रहा है.

दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई थी बैठक

सर्बानंद सोनोवाल और हिमंता बिस्वा सरमा की शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक में जे पी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया था. लेकिन 4 घंटे चली इस बैठक के बाद भी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो पाई थी.

इस खबर को नए इनपुट्स के साथ अपडेट किया जा रहा है.

पढ़ें ये भी: कोरोना संकट: ‘सब अच्छा है’ और ‘हेडलाइन’ पाने का रवैया छोड़े सरकार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×