ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशिकला और उनका पूरा परिवार AIADMK से आउट, समिति चलाएगी पार्टी

पन्नीरसेल्वम ने बातचीत के लिए ये शर्त रखी थी कि पहले शशिकला और उनके भतीजे दिनाकरन को पार्टी से बाहर निकाला जाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पार्टी ने जयललिता की खास और पार्टी की महासचिव शशिकला, दिनाकरन समेत पूरे परिवार को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री और AIADMK नेता डी जयकुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी से टीटीवी दिनाकरन और उनके पूरे परिवार को बाहर निकाल दिया गया है और अब पार्टी को नेताओं की एक समिति ही चलाएगी.

पन्नीरसेल्वम ने रखी थी शर्त

इससे पहले पार्टी के दोनों खेमों में सुलह की कोशिश की खबरें सुर्खियों में थी. पन्नीरसेल्वम ने बातचीत के लिए ये शर्त रखी थी कि पहले पार्टी महासचिव शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन को पार्टी से बाहर निकाला जाए. उन्होंने साफ किया था कि पार्टी और सरकार को सिर्फ एक परिवार नहीं चला सकता.

बता दें कि पनीरसेल्वम ने फरवरी के आखिर में शशिकला के खिलाफ बगावत कर दी थी. उन्होंने दावा किया था कि शशिकला ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया. जयललिता की मौत के बाद पनीरसेल्वम को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×