जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने 7 अक्टूबर को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के नाम लिखे पत्र में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर तिहाड़ जेल के अंदर 'सुरक्षा' के नाम पर 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने का आरोप लगाया था. 10 अक्टूबर को सुकेश के वकील एके सिंह ने चिट्ठी एलजी को स्पीड पोस्ट की थी. इस चिट्ठी में ठग सुकेश ने दावा किया था कि वो सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता हैं. सुकेश ने कहा था कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) को लगभग 50 करोड़ रुपये का रकम दी है.
मैं 2015 से सत्येंद्र जैन को जानता हूं और मुझे दक्षिणी इलाके से पार्टी में एक अहम पद देने और राज्यसभा भेजने का वादा किया गया था. मैंने अब तक सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये और डीजी जेल संदीप गोयल को 12.50 रुपये का भुगतान किया है.पत्र में सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर का दूसरा पत्र
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 4 नवंबर को अपना दूसरा पत्र लिखा. ये पत्र उसके दूसरे वकील अनंत मलिक के जरिए से सामने आया था. इसमें उसने सत्येंद्र जैन, तिहाड़ के डीजी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत पर पैसों के लेन देन का आरोप लगाया. रिपोर्ट के मुताबिक ये पत्र 5 नवंबर को सुकेश ने एलजी को अपने वकील के जरिये चिट्ठी भेजकर सीबीआई जांच की फिर से मांग की.
सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसे 2016 में कर्नाटक और तमिलनाडु में पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 लोगों को लाने के लिए कहा था.
इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आरोप है कि चोर सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को 'प्रोटेक्शन मनी' के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. पंजाब चुनाव से पहले, वे कुमार विश्वास के साथ आए थे. अब बीजेपी ने गुजरात में अपनी खराब हालत के चलते सुकेश को पैदा किया है. यह मोरबी की घटना से ध्यान हटाने का एक प्रयास है.
सुकेश के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के पहले प्रधानमंत्री बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है, गृह मंत्री ने जांच बैठा दी, क्या हुआ उसका? अब गुजरात/MCD के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है.
अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट. केजरीवाल जनता का लाड़ला है, इससे बीजेपी को तकलीफ है.
सुकेश के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी गुजरात और दिल्ली नगरपालिका चुनावों के परिणाम को लेकर बहुत घबराई हुई है और उसकी हताशा इतनी स्पष्ट है कि सुकेश जैसा ठग अब उसका स्टार प्रचारक है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के खिलाफ आरोपों को "बेतुका" बताया और सुकेश के साथ सौदा करने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को डर है कि वह गुजरात और एमसीडी चुनावों में बुरी तरह हार जाएगी. इस वजह से उसने तिहाड़ में एक ठग के साथ सौदा किया है कि वह हर दिन केजरीवाल पर बेबुनियाद आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसकी मदद करेगी.
बीजेपी ने उठाई सत्येंद्र जैन की जेल ट्रांसफर करने की मांग
सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बीच बीजेपी ने रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मंत्री सत्येंद्र जैन को दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार को अंजाम देने की सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले आठ साल में उन्होंने जो भी योजना बनाई वह घोटाले में बदल गई, लेकिन जब उनके मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद थे तो वहां भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी एलजी और दिल्ली सरकार से मांग है कि जैन को किसी और जेल में ट्रांसफर किया जाए ताकि अवैध रूप से शुरू किए गए धंधे को रोका जा सके.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर महाथाग ने सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये लिए हैं, तो केजरीवाल को जवाबदेह होना चाहिए.
सुकेश चंद्रशेखर की तीसरी चिट्ठी
सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र जारी कर बताया है कि जब ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) उससे पूछताछ कर रही थी तब उसने AAP के नेताओं के खिलाफ आरोपों का खुलासा क्यों नहीं किया.
मंडोली जेल में बंद सुकेश ने मीडिया को संबोधित पत्र में कहा कि जेल प्रशासन से मिल रही लगातार धमकियों की वजह से मैं चुप रहा और सब कुछ नजरअंदाज कर दिया. मेरे पूछताछ की प्रक्रिया से गुजरने के बावजूद सत्येंद्र जैन ने मुझसे पंजाब और गोवा चुनावों के दौरान पैसे की मांग की थी.
कानून के हिसाब से आगे बढ़ने का फैसला: चंद्रशेखर ने अपने पत्र में आगे कहा कि मैंने कानून के हिसाब से आगे बढ़ने का फैसला किया. इसलिए नहीं कि कोई मुझे ऐसा करने के लिए कह रहा है.
अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन क्यों मुझसे लगातार पूर्व डीजी संदीप गोयल और जेल प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कह रहे थे. मुझे आपके चुनाव अभियानों के लिए और अधिक धन देने के लिए कहने के अलावा लगातार धमकी क्यों दी गई? जांच से क्यों डरते हैं? अगर आप सच्चे हैं तो किस बात से डर रहे हैं?पत्र मे सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा
सुकेश ने पत्र में आगे लिखा कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं ये सब इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मेरे केस में मेरी मदद की जा रही है, लेकिन मुझे इसकी जरूरत नहीं है. इसलिए मामले को मुद्दे से मोड़ना बंद करें. मैं अपने मामले को संभालने और अपनी बेगुनाही साबित करने में सक्षम हूं.
केजरीवाल को सुकेश की सलाह: चंद्रशेखर ने केजरीवाल की ओर मुखातिब होते हुए अपने पत्र में कहा कि ये मत कहिए कि यह सब चुनाव की वजह से किया जा रहा है. मैं आपको कुछ सलाह देता हूं. आप और जैन उन कुछ लोगों में से हैं, जो मुझे अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए इस भ्रम में न रहिए कि मैंने जो कुछ कहा है उसके संबंध में, मैं सबूत नहीं दूंगा. मैं वो सब कुछ दूंगा जो मेरे पास है और जिसे आप अच्छी तरह से जानते हैं, क्योंकि आपका मुखौटा हटाना है.
चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जेल प्रशासन के जरिए आम आदमी पार्टी की तरफ से ऑफर और धमकियां मिल रही थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)