ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र जारी कर बताया, पहले क्यों नहीं किया खुलासा और अब क्यों?

पत्र में चंद्रशेखर ने लिखा केजरीवाल और जैन धमकी दे रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र जारी कर बताया है कि जब ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) उससे पूछताछ कर रही थी तब उसने आप (Aam Aadmi Party) के नेताओं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोपों का खुलासा क्यों नहीं किया.

मंडोली जेल में बंद सुकेश ने मीडिया को संबोधित पत्र में कहा "मैं इसका जवाब दूंगा, मैं आपको बता दूं कि जेल प्रशासन से मिल रही लगातार धमकियों के कारण मैं चुप रहा और सब कुछ नजरअंदाज कर दिया."

मेरे पूछताछ की प्रक्रिया से गुजरने के बावजूद सत्येंद्र जैन ने मुझसे पंजाब और गोवा चुनावों के दौरान पैसे की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्र में चंद्रशेखर ने क्या लिखा?

चंद्रशेखर के पत्र में आगे कहा गया कि, इस साल क्योंकि यह बहुत अधिक हो गया, मैंने कानून के हिसाब से आगे बढ़ने का फैसला किया. इसलिए नहीं कि कोई मुझे ऐसा करने के लिए कह रहा है. सुकेश ने कहा केजरीवाल, जैन क्यों मुझसे लगातार पूर्व डीजी संदीप गोयल और जेल प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कह रहे थे. मुझे आपके चुनाव अभियानों के लिए और अधिक धन देने के लिए कहने के अलावा मुझे लगातार धमकी क्यों दी गई? जांच से क्यों डरते हैं? अगर आप सच्चे हैं तो किस बात से डर रहे हैं.

पत्र में आगे लिखा केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं ये सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मेरे मामले में मेरी मदद की जा रही है. पर मुझे मदद की जरुरत नहीं है. इसलिए मामले को मुख्य मुद्दे से मोड़ना बंद करें.

मुझे इसका जवाब देने में खुशी होगी, दुर्भाग्य से वो बहुत गलत हैं. क्योंकि मुझे किसी की मदद में कोई दिलचस्पी नहीं है और सौभाग्य से मैं अपने मामले को संभालने और अपनी बेगुनाही साबित करने में सक्षम हूं.
पत्र मे सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा

पीछे नहीं हटूंगा: सुकेश चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने अपने पत्र में कहा केजरीवाल ये मत कहो कि यह सब चुनाव के कारण किया जा रहा है. मैं आपको कुछ बताता हूं और आपको कुछ सलाह देता हूं. आप और जैन उन कुछ लोगों में से हैं, जो मुझे अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए इस भ्रम में मत करो कि मैंने जो कुछ कहा है. उसके संबंध में, मैं सबूत नहीं दूंगा, मैं वो सब कुछ दूंगा जो मेरे पास है. जिसे आप अच्छी तरह से जानते हैं, क्योंकि आपका मुखौटा हटाना है.

चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जेल प्रशासन के जरिए आप की ओर से ऑफर और धमकियां मिल रही थीं.

पत्र में लिखा है, "अरविंद केजरीवाल मुझे जेल प्रशासन और अपने साथियों के माध्यम से प्रस्ताव और धमकियां भेजना बंद करें. मैं आपके किसी भी धमकियों से न तो डरता हूं न ही दिलचस्पी रखता हूं. मैं पीछे नहीं हटूंगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×