ADVERTISEMENTREMOVE AD

"एक साथ मजबूत" शरद पवार ने की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात

Opposition Unity: एक दिन पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भी खड़गे के घर ही राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2024 के आम चुनाव से पहले बंटे हुए विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. महाराष्ट्र के कद्दावर नेता पवार ने दिल्ली में खड़गे के घर पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात से ठीक एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी खड़गे के घर ही राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार के साथ बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट किया कि

"एक साथ मजबूत ! हम अपने लोगों के बेहतर, उज्जवल और समान भविष्य के लिए एकजुट. राहुल गांधी के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की."

शरद पवार दो प्रमुख मुद्दों पर विपक्षी एकता से दूर नजर आए हैं

NCP के प्रमुख शरद पवार ने दो प्रमुख मुद्दों पर अन्य विपक्षी दलों से दूर नजर आये हैं. उन्होंने अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की जांच की मांग से असहमति जताई है और कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रेरित हो सकती है. जबकि कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार पर आक्रामक रूप से निशाना साध रही है. फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की इस मांग पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी शैक्षणिक डिग्री दिखाएं, पवार ने पूछा कि क्या यह भी कोई मुद्दा है?

साथ आ रहा विपक्ष?

विपक्षी नेताओं ने कहा है कि आने वाले दिनों में नेताओं के एकता वार्ता को आगे बढ़ाने की संभावना है. आने वाले दिनों में और विचार-विमर्श की उम्मीद है. कांग्रेस बहुत जल्द शीर्ष विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाने की योजना बना रही है.

विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास इस सप्ताह गति पकड़ते दिखाई दिए. दिल्ली दौर पर आये नीतीश कुमार ने गुरुवार को वामपंथी दिग्गजों सीताराम येचुरी और डी राजा के साथ-साथ अरविन्द केजरीवाल से मिलते भी देखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×