ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी पर बयान देकर फंसे शशि थरूर, बीजेपी नेताओं ने बोला हमला

बीजेपी नेताओं ने की थरूर के बयान की आलोचना की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे और टोपियों को लेकर कमेंट किया है. थरूर ने कहा कि मोदी अलग-अलग तरह की टोपियां पहनते रहते हैं, लेकिन मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर दते हैं. थरूर के बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उनकी आलोचना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में थरूर ने पीएम के खिलाफ ये विवादित बयान दिया है. थरूर ने कहा:

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और दुनिया में जहां कहीं भी जाते हैं, वे अपने सिर पर अजीबोगरीब टोपियां पहनते हैं. लेकिन वह मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर देते हैं. हमने उन्हें रंग-बिरंगे पंख लगे हुए हास्यास्पद नगा टोपी पहने हुए देखा है. किसी भी प्रधानमंत्री के लिए यह सब पहनना ठीक है?”

बीजेपी नेताओं ने की आलोचना

कांग्रेस नेता शशि थरूर के इस बयान की बीजेपी के कई नेताओं ने आलोचना की है और उनसे माफी मांगने को कहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस बयान को पूर्वोत्तर के लोगों का अपमान बताया है.

“पूर्वोत्तर और आदिवासी समुदाय के लोगों का अपमान करने पर मैं कांग्रेस पार्टी से माफी की मांग करता हूं. शशि थरूर ने पूर्वोत्तर के लोगों और नगा समुदाय के लोगों की टोपियों को हास्यास्पद और विचित्र बताया है.”
किरण रिजिजू, गृह राज्य मंत्री 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
“वह भारतीय संस्कृतियों और परंपराओं पर ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. उन्हें सभी रीति-रिवाजों का सम्मान करना सीखना चाहिए. ये चौंकाने वाला और निंदनीय बयान है.”
राम माधव, बीजेपी नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की मानसिकता दिखाती हैः जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी शशि थरूर की आलोचना की है. उन्होंने कहा यह उनकी विचित्र मानसिकता को दर्शाता है, यह कांग्रेस की मानसिकता है, जिसने पूर्वोत्तर के साथ 70 सालों तक भेदभाव किया.

ये भी पढे़ं-थरूर ने फिर कहा, क्या BJP ‘हिंदू तालिबान’ बनाने की तैयारी में है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×