ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपा के घमासान में कूदे शत्रुघ्न सिन्हा, अखिलेश यादव का समर्थन किया

बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘’मैं अखिलेश के लिए दुखी हूं, वह बुरी तरह दलदल में फंस गए हैं.‘’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान के बीच अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में सामने आए.

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, "मैं अखिलेश के लिए दुखी हूं. वह बुरी तरह इस दलदल में फंस गए हैं. मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि वह इस राजनीतिक दलदल से पाक साफ बाहर निकल सकें."

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा, ''मैं दुआ करता हूं कि युवा अखिलेश यादव सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को शांतिपूर्वक विकास की ओर ले जाएं.''

रविवार को अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को मंत्रिमंडल के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया था. उसके बाद शिवपाल यादव ने अपने चचेरे भाई और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्‍हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया था.

LIVE: गले मिलने के बाद अखिलेश और शिवपाल के बीच हुई तीखी झड़प

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×