ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP से फिर गठबंधन की चर्चा पर राउत बोले-MVA सरकार 5 साल पूरे करेगी

राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा चल रही हैं कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ सुलह कर सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ फिर हाथ मिलाने की खबरों को नकारते हुए 21 जून को कहा है कि MVA गठबंधन की पार्टियां एकजुट हैं और महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा चल रही हैं कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ सुलह कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 साल सरकार चलाने के लिए प्रतिबद्ध: राउत

लेकिन राउत का कहना है कि 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गठबंधन की पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन हासिल है. पार्टियां एक साथ मजबूती के साथ खड़ी हुई हैं. हम पांच साल सरकार चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

शिवसेना नेता राउत ने कहा कि - 'राज्य में जो भी बाहरी लोग सरकार बनाना चाहते हैं और जिनके हाथ से सत्ता चली गई है वो निराश हैं. हमारा गठबंधन जारी रहेगा. जो लोग शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी के गठबंधन को तोड़ना चाहते हैं वो कामयाब नहीं होंगे.'

विपक्ष पर तंज कसते हुए राउत ने कहा कि विपक्षी दलों को योग दिवस के मौके पर शवासन करना चाहिए.

कांग्रेस के भी 'एकला चलो रे' वाले संकेत

संजय राउत का बयान ऐसे मौके पर आया है जब कांग्रेस की तरफ से संकेत मिल रहे हैं कि वो वो महाराष्ट्र का अगला विधानसभा चुनाव अकेली लड़ सकती है. कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन 5 साल के लिए किया गया था, ये स्थायी नहीं है.
0

इसके पहले भी पटोले ने 14 जून को कहा था कि पार्टी अगला विधानसभा चुनाव महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत नहीं लड़ेगी. मुंबई के कांग्रेस प्रमुख भाई जगताप ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि बीएमसी चुनाव में कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शविवार को कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना कहा था कि अगर कोई लोगों की समस्या का समाधान किए बिना सिर्फ चुनाव लड़ने की बात करता है तो उनको जनता 'चप्पल मारेगी'.

दूसरे दिन ही प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएम ठाकरे के साथ मजबूती के साथ खड़ी है, जब तक एमवीए सरकार 5 साल पूरे नहीं कर लेती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×