ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम शिवराज के जूते सुरक्षाकर्मी ने उठाए, फोटो हुई वायरल

अगस्त के महीने में बाढ़ का जायजा लेने गए मुख्यमंत्री को उनके सुरक्षाकर्मियों गोद में उठा लिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सुरक्षाकर्मियों से ली जाने वाली 'सेवाओं' को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उज्जैन में बीजेपी के एक प्रोग्राम के दौरान सुरक्षाकर्मी ने उनके जूते उठाए, जिसके बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

उज्जैन में बुधवार को बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा था. तपोभूमि क्षेत्र में चल रहे ट्रेनिंग में हिस्सा लेने से पहले शिवराज ने जूते बाहर उतारे, फिर जैन मुनि प्रज्ञा सागर से आशीर्वाद लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशिक्षण स्थल और प्रज्ञा सागर जिस स्थान पर थे, इनके बीच ज्यादा दूरी नहीं है. लिहाजा शिवराज बिना प्रज्ञा सागर से आशीर्वाद लेने के बाद जूते पहने ही प्रशिक्षण वर्ग की ओर चल दिए. उधर सुरक्षाकर्मी बिना हिचके उनके जूते उठाकर साथ-साथ चलने लगा.

ये तस्वीरें वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लीं. सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरों में सूट-बूट में सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री के पीछे-पीछे उनके जूते लिए चल रहा है.

पहले भी हो चुका है ऐसा

इससे पहले अगस्त में पन्ना जिले में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने उस वक्त गोद में उठा लिया था, जब वह उस इलाके से गुजर रहे थे, जहां करीब एक फुट तक बाढ़ का पानी भरा हुआ था.

इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे लेकर मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×