ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी लहर फीकी पड़ी, राहुल देश का नेतृत्व करने में सक्षम: शिवसेना

शिवसेना सांसद ने कहा- GST को लेकर गुस्से में है गुजरात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं इस बार उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ भी की है. संजय राउत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की लहर अब फीकी पड़ चुकी है. साथ ही यह भी कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं.

राउत ने कहा कि जीएसटी को लागू किए जाने के खिलाफ गुजरात के लोगों में गुस्सा इस बात का संकेत है कि बीजेपी को चुनाव में एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसंबर में होने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अब फीकी पड़ चुकी है मोदी लहर’

शिवसेना सांसद ने एक टीवी चैनल पर चर्चा में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. राउत ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष का मजाक उड़ाए जाने को भी गलत ठहराया.

कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े भी मौजूद थे. राउत ने संभवत: बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘देश में सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति जनता है...मतदाता हैं. वो किसी को भी ‘पप्पू’ बना सकते हैं.’

बता दें कि बीजेपी ने साल 2014 के आम चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया था. उन्होंने कहा, 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह फीकी पड़ गई है.

‘GST को लेकर गुस्से में है गुजरात’

शिवसेना सांसद ने कहा कि जीएसटी पेश किए जाने के बाद जिस तरह से लोग गुजरात की सड़कों पर मार्च कर रहे हैं, उससे लगता है कि वो (बीजेपी) चुनौती का सामना करने जा रहे हैं. गुजरात चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद राउत की यह टिप्पणी आई है.

एनडीए के पुराने घटक दलों में शामिल शिवसेना का बीजेपी के साथ केंद्र और महाराष्ट्र में संबंध उतार - चढ़ाव वाला रहा है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी को आए दिन निशाना बनाती रहती है. अक्सर ही अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए बीजेपी को आड़े हाथ लेती रहती है.

शिवसेना ने गुजरात में हार्दिक पटेल को दिया समर्थन

शिवसेना का मोदी के गृह राज्य गुजरात में कोई आधार नहीं है. पार्टी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अपना समर्थन दिया है. पटेल ने उद्धव ठाकरे से इस साल की शुरुआत में मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. गौरतलब है कि साल 2015 में शिवसेना ने कहा था कि 100 राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महा लहर की बराबरी नहीं कर सकते और सूट बूट की सरकार तंज को लेकर राहुल का मजाक उड़ाया था.

(इनपुट्स समाचार एजेंसी भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×