ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सरकार के लिए राहत, अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी शिवसेना

बीजेपी के लिए परेशानी पैदा करने वाली शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव पर उसका साथ देगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग के मुद्दे पर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. कांग्रेस और कुछ अन्य दलों ने टीडीपी के इस प्रस्ताव को सपोर्ट करने की हामी भरी है. आशंका ये भी जताई जा रही थी कि बीजेपी की सहयोगी शिवसेना भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर सकती है. लेकिन पार्टी की तरफ से अब संकेत दिया गया है कि शिवसेना इस प्रस्ताव का सपोर्ट नहीं करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट से विशेष बातचीत में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी इस अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है.

“टीडीपी का मोदी सरकार के खिलाफ लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव एक अपरिपक्व फैसला है. इससे मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं है. वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी. शिवसेना इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट नहीं करेगी.”
संजय राउत, नेता, शिवसेना
बीजेपी के लिए परेशानी पैदा करने वाली शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव पर उसका साथ देगी
शिवसेना नेता संजय राउत ने टीडीपी के प्रस्ताव को बताया इमैच्योर फैसला
(फोटोः ANI)
0

बीजेपी के लिए राहत

बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच रिश्ते पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है. 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने अलग से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव पर टीडीपी का साथ नहीं देने का शिवसेना का फैसला बीजेपी के लिए राहत भरी खबर हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

TDP ने NDA से नाता तोड़ा,कहा बीजेपी मतलब ‘ब्रेक जनता प्रॉमिस’

हालांकि शिवसेना नेता राउत ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए एक बार फिर से दोहराया कि 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की सीटें 110-120 तक सिमट जाएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश

शुक्रवार को लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस के वाई. वी. सुब्बारेड्डी और टीडीपी के टी. नरसिंहन ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. हालांकि सदन में व्यवस्था नहीं होने के कारण इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका. कांग्रेस, एआईएमआईएम के अलावा ममता बनर्जी की टीएमसी ने भी इस प्रस्ताव के समर्थन करने की बात कही है.

टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केंद्र के वादे अभी तक पूरे नहीं हुए. ऐसे में राज्य हित के लिए एनडीए से अलग होने और सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया.

ये भी पढे़ं-क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, 2 मिनट में समझिए पूरी बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×