ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, लेकिन ट्विटर पर क्या है लोगों की राय?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े होने की खबरें सामने आ रही हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद खबर है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. इस मामले को लेकर ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मसलन, कुछ लोगों का कहना है कि राहुल को अपने पद पर बने रहना चाहिए, वहीं कुछ का मानना है कि उन्हें इस्तीफा देकर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर इस तरह बंटा ट्विटर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े होने की खबरें सामने आ रही हैं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े होने की खबरें सामने आ रही हैं
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है, ‘’राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यह बोल दिया है कि अब नया अध्यक्ष चुनने का समय आ गया है.’’

इससे पहले खबरें आई थीं कि राहुल गांधी ने शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान इस्तीफे की पेशकश की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राहुल को इस्तीफा देने से रोकते हुए कहा था कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो दक्षिण भारत में कार्यकर्ता खुदकुशी कर लेंगे.

ये भी देखें: कांग्रेस के लिए सबक की लिखी-लिखाई स्क्रिप्ट हैं जगन मोहन रेड्डी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×