ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोग चाहते हैं भारत गांधी का नहीं,RSS का प्रतीक बन जाए:सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने बीजेपी और RSS पर साधा निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला. राजघाट पर अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि बीते 5 साल में देश की जो हालत हुई है, उसे देख गांधी जी की आत्मा भी दुखी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘पिछले 4-5 साल में देश की जो हालत हुई है, उसे देखकर गांधी जी की आत्मा भी दुखी होती होगी. बहुत अफसोस की बात है कि किसान आज बदहाली की स्थिति में हैं, युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, धंधे बंद हो गए हैं. प्रभावशाली लोग आराम फरमा रहे हैं, और जिनके ऊपर जुल्म हुआ, उन्हें जेलों में डाला जा रहा है.’
सोनिया गांधी, अंतरिम अध्यक्ष, कांग्रेस

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि भारत गांधी का नहीं, RSS का प्रतीक बन जाए. उन्होंने कहा, 'भारत और गांधी एक दूसरे के पर्याय हैं. वो अलग बात है कि आजकल कुछ लोगों ने उसे उल्टा करने की जिद पकड़ ली है. वो चाहते हैं कि गांधी नहीं, RSS भारत का प्रतीक बन जाए.'

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि असत्य की राजनीति करने वाले लोग कैसे समझ पाएंगे कि गांधी जी सत्य के पुजारी थे.

‘गांधी जी का नाम लेना आसान है, लेकिन उनके रास्ते पर चलना आसान है. पिछले कुछ वर्षों में साम-दाम-दंड-भेद का खुला कारोबार कर के वो अपने आप को बहुत ताकतवर समझते हैं. इसके बावजूद अगर भारत नहीं भटका, तो केवल इसलिए क्योंकि हमारे मुल्क की बुनियाद गांधी जी के उसूलों की नींव पर टिकी है.’
सोनिया गांधी, अंतरिम अध्यक्ष, कांग्रेस

सोनिया गांधी ने कहा कि खुद को भारत का भाग्य विधाता समझने वालों से वो कहना चाहती हैं कि गांधी जी नफरत के नहीं, प्रेम के प्रतीक हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सच्चाई के रास्ते पर चलना गांधी जी का आदेश था. बीजेपी को पहले सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए और फिर महात्मा गांधी के बारे में बात करनी चाहिए.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस ने दिल्ली में ‘गांधी संदेश यात्रा’ का आयोजन किया, जिसमें राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×