कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर सरकार पर आरोप लगाया है कि वो लोकतंत्र में उठती हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. सोनिया ने कहा कि कुछ शक्तियां हैं जो लोगों को लड़वाना चाहती हैं और इसके लिए वो लगातार नफरत का जहर फैलाने का काम कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि देश में लोगों की आवाज बंद करने की कोशिश हो रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोनिया गांधी ने अपने एक बयान में कहा कि,
“कुछ शक्तियां चाहती हैं कि लोग लड़ें, इसीलिए वो देश में नफरत का जहर फैला रहे हैं. देश में अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है, लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. वो चाहते हैं कि भारत के लोग, हमारे ट्राइबल्स, महिलाएं, युवा अपना मुंह बंद रखें. वो देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं.”
लोकतंत्र और संविधान को खतरा
सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह के भारत की कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने कहा, "हमारे किसी भी पूर्वज ने, जिसमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और भीमाराव अंबेडकर शामिल हैं, उन्होंने कभी ये कल्पना नहीं की होगी कि आजादी के 75 साल बाद देश ऐसे मुश्किल हालात में होगा. जब हमारा लोकतंत्र और संविधान खतरे में है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)