ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षाबलों पर आजम के बिगड़े बोल, BJP ने की SP से निकालने की मांग

एसपी नेता आजम खान ने कथित तौर पर सुरक्षाबलों पर रेप का आरोप लगाया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेना और सुरक्षाबलों के खिलाफ आजम खान के विवादित बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है. साथ ही बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से आजम खान को निकालने की मांग की है, इसके पीछे तर्क है कि आजम धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आजकल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सेना को नीचा दिखाने का फैशन बन गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वो देश को बांटने की साजिश बार-बार कर रहे हैं, उन्होंने इंडियन आर्मी को कभी अपना माना ही नहीं.
संबित पात्रा, प्रवक्ता बीजेपी

संबित ने सेना के खिलाफ बयान देने के लिए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और वामदलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सेना हमारी सुरक्षा करती है जबकि कांग्रेस, एसपी और वामदल लगातार सेना के खिलाफ बयान दे रहे हैं और धुंधली तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं.

क्या है मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने कथित तौर पर सुरक्षाबलों पर रेप का आरोप लगाया था. एक वीडियो में आजम खान कहते हुए देख रहे हैं कि

दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए. उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी. सिर से नहीं थी.. .पैर से नहीं थी. जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए. इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?

आजम खान के इस बयान के बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×