ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत को कहा, ‘महामूर्ख-अनपढ़’ 

सुब्रमण्यन स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रजनीकांत महामूर्ख और अनपढ़ है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने की आजकल अटकलें लगाई जा रही हैं. रजनीकांत ने खुद राजनीति में आने का इशारा किया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. तमाम खबरों के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के बारे में विवादित बयान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक कार्यक्रम के दौरान सुब्रमण्यन स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘रजनीकांत महामूर्ख है और अनपढ़ है...भारत और पाक का संविधान उसके सामने रखोगे तो उसे पता नहीं चलेगा कि कौन सा किस देश का है.

रजनीकांत ने हाल में कहा था कि राजनीति में आने की उनकी कोई इच्छा नहीं है, लेकिन अगर वह राजनीति में आएंगे तो पूरे सिस्टम को सही करने की कोशिश करेंगे. इसी हफ्ते रजनी ने कहा था बीते दो दशकों में कई बार मेरा नाम राजनीति में घसीटा गया और मैं हर चुनाव में यह स्पष्टीकरण देने को मजबूर हुआ कि मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं.

मैं राजनीतिक सिस्टम के खिलाफ हूं, किसी नेता के नहीं. हमारे पास एमके स्टालिन, अंबुमणि (रामदास) और सीमन जैसे अच्छे नेता हैं लेकिन जब राजनीतिक सिस्टम ही खराब हो और लोकतंत्र में गिरावट आ गई हो तब हम क्या करें? इस व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है. तभी यह देश फलेगा-फूलेगा.
रजनीकांत

हालांकि कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु के बीजेपी नेता पोन राधाकृष्णन ने कहा था, अगर रजनीकांत राजनीति में आते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं. वैसे रजनीकांत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अच्छे संबंध हैं. ऐसे वक्त में सुब्रमण्यन स्वामी का रजनीकांत के खिलाफ इस तरह का बयान सामने आना थोड़ा अजीब लगता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×