ADVERTISEMENTREMOVE AD

करुणानिधि की विरासत पर बड़े बेटे का दावा,स्टालिन से भिड़ गए अलगिरी

अलागिरी सौतैले भाई स्टालिन को चुनौती दे सकते हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डीएमके चीफ एम करुणानिधि के निधन के एक सप्ताह के भीतर ही उनके दोनों बेटे एम के अलागिरी और एम के स्टालिन के बीच नए सिरे से उत्तराधिकार की लड़ाई शुरू हो गई है.करुणानिधि की राजनीतिक विरासत पर कब्जे को लेकर स्टालिन और अलागिरी में पहले से ही लड़ाई चल रही है और दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं है. अब एक बार दोनों ने अपने-अपने तरीके से यह दावा किया है कि करुणानिधि के राजनीतिक उत्तराधिकारी वहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलागिरी ने सोमवार को मरीना बीच में करुणानिधि के स्मारक के दौरे के दौरान दावा किया कि कलाईनर की राजनीतिकि विरासत के असली उत्तराधिकारी वहीं हैं. अलागिरी ने कहा

मैं यहां अपने पिता से मिल कर अपने जज्बात जाहिर करने के आया हूं.करुणानिधि के सच्चे वफादार सिर्फ मेरे साथ हैं.
एम के अलागिरी, करुणानिधि के बड़े बेटे 
0

अलागिरी ने यह भी कहा कि वह डीएमके के साथ नहीं है. वह समांतर राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं डीएमके के साथ राजनीतिक उत्तराधिकार की लड़ाई में नहीं फंसना चाहता. फिलहाल इतना कह सकता हूं कि मैं डीएमके साथ नहीं हूं. इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता’. अलागिरी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब यह चर्चा गर्म थी वह पार्टी में दोबारा लौट सकते हैं. अलागिरी को 2014 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में डीएमके से बर्खास्त कर दिया गया था.

डीएमके की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को होने वाली है. इसमें पार्टी के कुछ नेताओं को हटाने की चर्चा हो रही है. कार्यकारिणी की बैठक में स्टालिन को पार्टी अध्यक्ष बनाने का भी ऐलान हो सकता है.

पार्टी को अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि अलागिरी और स्टालिन में समझौता इस वक्त संभव नहीं है क्योंकि डीएमके 2019 के चुनाव की तैयारियों पर फोकस करना चाहती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×