ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस,समाजवादी पार्टी का आरोप-आरक्षण को लगातार कमजोर कर रही BJP

आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर कहा है कि राज्य सरकारें नियुक्तियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है और प्रमोशन में आरक्षण का दावा करने का कोई मूल अधिकार नहीं है. लोकसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ, लोकसभा में सोमवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण से संबंधित फैसले पर सरकार से जवाब मांगा है.

संसद पर हुए हंगामे के बाद कई नेताओं ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका गांधी ने तो ट्वीट कर 'बीजेपी के आरक्षण खत्म करने का तरीका' तक बता दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के आरक्षण खत्म करने का तरीका: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में 3 प्वाइंटर दिए हैं और इसे बीजेपी के आरक्षण खत्म करने का तरीका करार दे दिया है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है-

1. आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं.

2. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म किया जाए .

3. उत्तर प्रदेश सरकार भी तुरंत आरक्षण के नियमों से छेड़छाड़ शुरू कर देती है.

बीजेपी ने पहले दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर करने की कोशिश की. अब संविधान और बाबासाहेब द्वारा दिए बराबरी के अधिकार को कमजोर कर रही है.
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

बीएसपी सहमत नहीं है: मायावती

बीएसपी अध्यक्ष मायावाती ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर असहमति जताई है. मायावती ने ट्वीट कर कहा,

कल माननीय कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर जो कुछ कहा है. उससे बीएसपी कतई भी सहमत नहीं है. इसलिए केन्द्र सरकार से मांग है कि वह इस मामले में तत्काल सकारात्मक कदम उठाये. मतलब पूर्व की कांग्रेसी सरकार की तरह इसे लटकाये ना.
मायावती, अध्यक्ष, बीएसपी
SC/ST के संघर्ष के कारण ही केन्द्र सरकार द्वारा सन् 2018 में SC/ST Act में बदलाव को रद्द करके उसके प्रावधानों को पूर्ववत बनाए रखने का नया कानून बनाया गया था, जिसे आज मा. सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है SC/ST Act को बधाई और उनके संघर्ष को सलाम कोर्ट के फैसले का स्वागत.
मायावती, अध्यक्ष, बीएसपी

उन्होंने केन्द्र सरकार से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की मांग करते हुये कहा, ‘‘केन्द्र सरकार से मांग है कि वो इस मामले में तत्काल सकारात्मक कदम उठाये. पहले की कांग्रेसी सरकार की तरह इसे लटकाया ना.

बीजेपी आरक्षण को लगातार कमजोर कर रही है: अखिलेश

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी, आरक्षण को लगातार कमजोर कर रही है.

हमारे देश में सदियों से वंचित दमित-दलित समाज को बराबरी का हक देने के लिए आरक्षण एक कारगर उपाय रहा है. मौजूदा बीजेपी सरकार लगातार इसे कमजोर कर रही है. हम एस.सी.एस.टी. आरक्षण के साथ-साथ जातियों की गणना के समर्थन में हमेशा रहे हैं ताकि सबको उनके संख्यानुपात में उनका हक मिल सके.
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

इससे पहले संसद में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला लेना कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है, बहुत ही अफसोस की बात है. साथ में ये कहना कि ये राज्य सरकार का अधिकार है कि वो नियुक्ति में आरक्षण दे सकती है या नहीं दे सकती, जबकि इसमें राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है.

वहीं एनडीए के सहयोगी एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण किसी को मिली हुई खैरात नहीं है, यह संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि यह मौलिक अधिकार नहीं है. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खारिज करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×