भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में संगठनात्मक बदलाव किए हैं. पार्टी ने स्वतंत्र देव सिंह को उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में परिवहन मंत्री हैं.
इसके अलावा पार्टी ने चंद्रकांत दादा पाटिल को महाराष्ट्र बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही मंगल प्रभात लोढ़ा को मुंबई महानगर बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है.
‘एक व्यक्ति-एक पद’ का फॉर्मूला
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी ने चंद्रकांत दादा पाटिल को महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह इस पद पर राव साहेब दानवे पाटिल का स्थान लेंगे.
बता दें, महेन्द्र नाथ पांडे को नरेन्द्र मोदी की नयी सरकार में कौशल विकास मंत्री बनाया गया है, जबकि राव साहेब दानवे पाटिल को उपभोक्ता मामलों का राज्य मंत्री बनाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में ‘‘एक व्यक्ति, एक पद’’ के सिद्धांत के तहत इन्हें अपने राज्य में प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त किया गया है.
स्वतंत्र देव के सहारे पूर्वांचल साधने की कोशिश
यूपी में मिर्जापुर निवासी स्वतंत्र देव सिंह को अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने एक बार फिर पूर्वांचल को साधने की कोशिश की है. इससे पहले महेंद्र नाथ पांडेय भी पूर्वांचल से प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे. स्वतंत्र देव सिंह को यूपी में कुर्मी समाज का बड़ा नेता माना जाता है. उन्हें संगठन स्तर पर काम करने का अच्छा अनुभव है.
चंदौली लोकसभा सीट से सांसद महेंद्र नाथ पांडे को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल किया गया है. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष बदला जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)