तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. ये ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि Akka (जयललिता) के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए, उम्मीद है कि सभी सच्चे जयललिता के समर्थक सरकार बनाने के लिए काम करेंगे. ये ऐलान ऐसे वक्त सामने आया है जब चुनाव को देखते हुए कई निगाहें शशिकला के अगले कदम पर टिकी हुई थीं.
मैंने कभी सत्ता, पद, अधिकार या धन की कामना नहीं की. मैं हमेशा अम्मा (जयललिता) के अनुयायियों और तमिलनाडु के लोगों की आभारी रहूंगी. मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करूंगा कि अम्मा का स्वर्णिम शासन आए.शशिकला
ये मानते हुए कि हम एक ही मां के संतान हैं, सभी समर्थकों को आगामी चुनावों में एक साथ काम करना चाहिए. सभी को डीएमके के खिलाफ लड़ना चाहिए और अम्मा सरकार बनाना चाहिए. सभी को मेरा शुक्रिया.शशिकला
चार साल की जेल काटकर चेन्नई वापट लौटी हैं शशिकला
8 फरवरी को शशिकला भारी समर्थन के बीच चार साल की जेल काट कर चेन्नई वापस लौटी थीं. वो बेंगलुरु की जेल में थीं. 27 जनवरी को रिहाई हुई थीं.आय के ज्ञात स्रोत से 66 करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति के मामले में फरवरी 2017 में चार साल कैद की सजा पाने वाली शशिकला को बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया था
लंबी खामोशी के बाद शशिकला और AMMK सचिव टीटीवी दिनाकरन ने मीडिया के लोगों और समर्थकों से चेन्नई में मुलाकात की. AIADMK से निष्कासित किए जाने के बाद शशिकला के भतीजे दिनाकरन ने अम्मा मक्कल मुन्नेत्रा कड़घम (AMMK) की स्थापना की थी.
शशिकला ने कहा, “जब मैं कोरोना से संक्रमित थी, तो तमिलनाडु के लोग और AIADMK काडर ने मेरे लिए प्रार्थना की थी और इसलिए मैं ठीक हुई. मैं आप सबका शुक्रिया कहती हूं.”
'जयललिता के वफादार काडर को साथ खड़ा होना चाहिए'
24 फरवरी को शशिकला ने कहा था, "जयललिता के वफादार काडर को साथ खड़ा होना चाहिए और आने वाले विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए काम करना चाहिए. मैं आप सबके साथ खड़ी हूं."
“जैसा कि हमारी अम्मा (जयललिता) ने चाहा था, हमारी सरकार (AIADMK) 100 साल बाद भी बनी रहनी चाहिए. इसके लिए हमें साथ चुनाव लड़ना होगा (AIADMK और AMMK). मैं इसकी कामना करती हूं. मैं काडर और लोगों से जल्दी ही मिलूंगी.”.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)