बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार को नाकाम बताया है. मामला वृन्दावन का है जहां कथित तौर पर यमुना का पानी पीकर बीमार हुए भक्त बीमार पड़ गए. इन बीमार भक्तों का हाल देखकर तेज प्रताप ने पीएम मोदी और योगी सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.
दरअसल, तेज प्रताप यादव दीपावली मनाने के लिए वृंदावन पहुंचे हुए थे. वहां पहुंचने के बाद तेज प्रताप को पता चला कि चौरासी कोस यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे कई भक्त यमुना का पानी पीने से बीमार पड़ गए.
सभी बीमार भक्तों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन सभी बीमार पड़े लोगों से मिलने के लिए तेज प्रताप यादव अस्पताल पहुंचे थे. तेज प्रताप ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना और हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान बीमार भक्तों का हाल देखकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर अपना गुस्सा उतारा.
नाकाम रही मोदी-योगी सरकार
तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि गंगा-यमुना जैसी पवित्र नदियों का उद्धार करने का वादा कर केंद्र में काबिज हुई मोदी सरकार ने पांच साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी कुछ नहीं किया.
‘‘अब इससे ज्यादा प्रमाण क्या होगा कि धार्मिक आस्था में भक्त यमुना जल का आचमन भी नहीं कर सकते. जिन भक्तों ने ऐसा किया, उनकी जान पर बन आई है. यह केंद्र और प्रदेश की दोनों सरकारों की बहुत बड़ी नाकामी है. मोदी सरकार गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर देशवासियों से सिर्फ मजाक कर रही है. यमुना में यमुना जल न बहकर दिल्ली का दूषित पानी बह रहा है. इसी कारण आचमन करने से भक्त बीमार हुए.’’तेज प्रताप यादव, आरजेडी
तेज प्रताप यादव पहले भी कई मौकों पर मथुरा-वृंदावन में कई दिन बिता चुके हैं. तेज प्रताप यादव का धार्मिक पक्ष जगजाहिर है. वो शिव रात्रि के मौके पर शिवजी की भेष में तो जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भगवान के भेष में नजर आ चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)