ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिकट के लिए पैसे के आरोप पर तेजस्वी बोले- देने वाले के पास 5 करोड़ आया कहां से?

तेजस्वी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर 2019 लोकसभा चुनाव में टिकट देने के बदले पैसे लेने का आरोप लगा है. जिसपर पटना सिविल कोर्ट ने तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

अब इस मामले पर तेजस्वी यादव ने अपनी सफाई दी है. तेजस्वी ने कहा, जिसने आरोप लगाया है उसके पास आखिर देने के लिए पांच करोड़ रुपये कहां से आए? तेजस्वी ने कहा,

कोई टॉम डिक एंड हैरी मुझ पर मुकदमा करे, मुझे फर्क नहीं पड़ता. सवाल ये उठता है कि आखिर वे पांच करोड़ रुपये लाए कहां से?

तेजस्वी ने कहा, "मैं मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं और शिकायतकर्ता के आरोप निराधार साबित होने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं."

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भागलपुर सीट से टिकट के बदले आरजेडी नेता तेजस्वी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने उनसे पांच करोड़ लिए थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.

इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए संजीव कुमार ने पटना के सीजीएम कोर्ट का रुख किया.संजीव ने सीजीएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कोर्ट ने तेजस्वी समेत बाकी लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

इस मामले में सिर्फ टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने का ही नहीं बल्कि तेजस्वी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×