ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव, हुई पूछताछ

सीबीआई ने गुरुवार को राजद अध्यक्ष अैर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से करीब सात घंटे तक इस मामले में पूछताछ की थी.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को सीबीआई ने पूछताछ की. तेजस्वी से यह पूछताछ रेलवे टेंडर घोटाले को लेकर हुई. सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होने से पहले तेजस्वी ने ट्वीट किया-

'इनके फरेब और झूठ की रफ्तार भले ही तेज है, पर अंत में झूठ की पराजय और हमारे सत्य की विजय होगी. सच की डोर भले लंबी हो, पर उसे कोई तोड़ नहीं सकता"

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीबीआई ने लालू और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को समन भेजकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था. तेजस्वी शुक्रवार को सीबीआई के दिल्ली ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर हुए हैं, जहां उनसे पूछताछ की गई.

5 अक्टूबर को हुई थी लालू से पूछताछ

इससे पहले सीबीआई ने गुरुवार को राजद अध्यक्ष अैर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से करीब सात घंटे तक इस मामले में पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें-

रेलवे टेंडर घोटाला: CBI के सामने पेश हुए लालू प्रसाद

सीबीआई ने पांच जुलाई को लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ 2006 में रांची और पुरी में स्थित आईआरसीटीसी के होटल एक निजी कंपनी को आवंटित करने के मामले में अनियमितता बरतने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. आवंटन उस समय हुआ था, जब लालू 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे.

आरोप है कि रिश्वत के रूप में बिहार में प्रमुख भूखंडों के बदले विजय और विनय कोचर की स्वामित्व वाली सुजाता होटल्स कंपनी को ठेके दिए गए थे. इस मामले में सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी करने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×