ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशि थरूर  का आरोप, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जान से मारने की धमकी दी 

शशि थरूर के दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि उन्हें बीजेपी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने जान से मारने की धमकी दी है. थरूर के मुताबिक यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिनों पहले उनके दफ्तर पर हमला किया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उनका आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर को बंद करने की भी कोशिश की.

शशि थरूर ने कहा था कि अगर 2019 में बीजेपी जीती तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. जहां अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार को कोई अहमियत नहीं दी जाती है. इससे नाराज होकर बीजेपी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर पर हमला कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संघ का तोड़फोड़ में विश्वास : थरूर

शशि थरूर से ट्वीट कर किसी ने पूछा कि उनके बयान पर बीजेपी की इस आक्रामक प्रतिक्रिया की क्या वजह है. इस पर उन्होंने तंज करते हुए कहा कि किसी कंट्रोवर्सियल स्पीच का जवाब उसका जवाबी स्पीच हो सकता है. लेकिन संघ के परिवार का हथियार तोड़फोड़ होता है.

थरूर का यह बयान सोमवार को तिरुवनंतपुरम में उनके दफ्तर पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं के बाद आया है. बीजेपी कार्यकर्ता उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की. उनके विरोध में नारे लगाए और पूरे दफ्तर में कालिख पोत दी.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वहां एक बैनर भी लगाने की कोशिश की, जिस पर 'हिंदू पाकिस्तान' लिखा था. जिस वक्त यह हंगामा हो रहा था उस वक्त थरूर अपने दफ्तर में नहीं थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थरूर ने एएनआई से बातचीत में कहा

मैंने पीएम से पूछा क्या आपने आरएसएस के हिंदू राष्ट्र का सपना छो़ड़ दिया है? जब आप संविधान की बात करते हैं तो क्या इसका जिक्र करना अहम नहीं है. या फिर आप संविधान को खत्म करना चाहते हैं या फिर वोट मिलने के बाद भारत को बदल देंगे. इन सवालों के जवाब देने के बदले उन्होंने मेरे दफ्तर के बाहर यह किया. वो वोटरों में खौफ पैदा करना चाहते हैं. 

भारत के हिंदू पाकिस्तान बन जाने की आशंका वाले थरूर के बयान का बीजेपी ने जोरदार विरोध किया था. बीजेपी ने थरूर और राहुल गांधी से इस बयान पर माफी मांगने को कहा था. हालांकि राहुल ने थरूर के इस बयान से दूरी बनाने के संकेत दिए थे.

ये भी पढ़ें : शशि थरूर फिर बोले, BJP जीती तो भारत बन जाएगा ‘हिंदू पाकिस्तान’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×