बॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गया है. बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्रेलर ट्वीट किए जाने के बाद अब आरोप लग रहे हैं कि फिल्म प्रोपेगेंडा के तहत बनाई गई है. अब फिल्म के ट्रेलर पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने इसे बीजेपी का खेल बताया है.
क्या बोले पुनिया
पुनिया ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर को बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने पर कहा, 'यह बीजेपी का एक खेल है, ये जानते हैं कि पांच साल पूरे होने वाले हैं और उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है, इसीलिए ध्यान भटकाने के लिए यह उनकी चाल है'.
यूथ कांग्रेस की धमकी
गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया था. महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म निर्माताओं को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी थी कि रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाई जाए. यूथ कांग्रेस का कहना था कि फिल्म में आपत्तिजनक सीन हुए तो उन्हें हटाना होगा, वरना वो पूरे देश में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देगी.
महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत तांबे पाटिल ने फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा और धवल गाडा को लिखी चिट्ठी में कहा थी कि-
ट्रेलर को देखकर साफ है कि कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ कर उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है, जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम मांग करते हैं कि लोगों को दिखाने से पहले फिल्म हमें दिखाई जाए. हम छेड़े गए तथ्यों वाले सीन बदलने या हटाने को कहेंगे और वो कौन से हैं ये हम फिल्म देखने के बाद तय करेंगे. गर ऐसा ना किया गया तो हम मानेंगे कि आप ये सब जानबूझ कर कर रहे हैं और उस सूरत में हमारे पास देशभर में फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के अलावा और कोई चारा नहीं रहेगा.
गुरुवार को रिलीज हुए द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के 3 मिनट के ट्रेलर में सोनिया गांधी के मनमोहन सिंह को पीएम चुनने से लेकर न्यूक्लियर डील, कश्मीर मुद्दा और यूपीए सरकार में हुए घोटालों का भी जिक्र किया गया है.
मुझे तो डॉक्टर साहब (मनमोहन सिंह) भीष्म जैसे लगते हैं जिनमें कोई बुराई नहीं है लेकिन फैमिली ड्रामा के शिकार हो गए.ट्रेलर का ओपनिंग डायलॉग
इस डायलॉग से शुरु होने वाले ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है, कि कैसे मनमोहन सिंह को कुर्सी से हटाने के लिए साजिश रची जाती है और राहुल गांधी को पीएम बनाने की प्लानिंग होती है. ट्रेलर में भी ये दिखाया गया है, कि कैसे मनमोहन सिंह तमाम दिक्कतों को खामोशी से झेलते हैं.
संजय बारू की किताब पर बनी है फिल्म
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी नाम पर लिखी किताब पर बनी है. इसमें यूपीए सरकार के कई अनकहे-अनसुने वाकयों का जिक्र है, खासतौर से मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)