एक्टर और लोकसभा सांसद नुसरत जहां TikTok बैन को लेकर नाराज नजर आईं और बैन की तुलना नोटबंदी से की. उन्होंने कहा कि ये जल्दीबाजी में लिया गया फैसला है और जो लोग बेरोजगार होंगे उनके बारे में नहीं सोचा गया है.
टिकटॉक एक एंटरटेनमेंट ऐप है, ये जल्दीबाजी में लिया गया फैसला है. रणनीतिक योजना क्या है? जो लोग बेरोजगार होंगे उनका क्या? नोटबंदी की तरह ही लोग इसे झेलेंगे. जहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है तो मुझे बैन से कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन इन सब सवालों के जवाब कौन देगा.नुसरत जहां, सांसद
बता दें कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक, वीचैट, यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है. मंत्रालय का कहना है, "हमारे पास विश्वसनीय सूचना है कि ये ऐप ऐसे गतिविधि में लगे हुए थे, जिससे हमारी संप्रभुता और अखंडता और रक्षा को खतरा था, इसलिए ये कदम उठाए गए हैं.''
बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद हैं नुसरत
बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल नुसरत टीएमसी के टिकट पर बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं. वो कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती आई हैं. नुसरत का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 8 जनवरी, 1990 को हुआ था. नुसरत ने साल 2010 में फेयर वन मिस कोलकाता ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद वह मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय हो गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)