ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदीः TMC नेताओं ने संसद पर किया प्रदर्शन,ममता निकालेंगी मार्च

शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियां नोटबंदी का मामला उठाकर मोदी सरकार को घेरने की योजना भी बना रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जहां एक तरफ संसद में शीतकालीन सत्र शुरु हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता संसद परिसर में गांधी जी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 500 और 1000 के पुराने नोट फिर से चलन में लाए जाएं.

टीएमसी नेताओं ने काली शॉल ओढ़कर नोटबंदी योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध के बाद टीएमसी राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगी. ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी और एनसीपी जैसे दलों से मार्च में शामिल होने की अपील की थी. हालांकि एनसीपी ने इस मार्च में शामिल होने से इंकार कर दिया है. टीएमसी, कांग्रेस और बसपा समेत कई दलों ने संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग भी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×